CM Yogi in Mahakumbh : 13 जनवरी को प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ का आज 45वें दिन खट्टी-मीठी यादों के साथ समापन हो गया। कुंभ मेले के समापन के समय सीएम योगी आदित्यनाथ काफी खुश दिखाई दिए। इस मौके पर वह आज प्रयागराज पहुंचे थे और उन्होंने कुंभ की व्यवस्थाओं से खुश होकर सफाई कर्मियों की की मेहनत को काफी सराहा। खुशी के चलते सीएम योगी ने महाकुंभ में सहयोग करने वाले सभी कर्मियों के लिए अपना पिटारा खोल दिया। इस समय मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी मौजूद रहे।
महाकुंभ के सफल आयोजन से खुश हुए योगी | CM Yogi Viral Video
13 जनवरी से शुरू में महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के साथ हुआ। महाकुंभ के 45वें दिन तक 66 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ के सफल आयोजन से सीएम योगी गदगद हैं। आज प्रयागराज पहुंचकर सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 की औपचारिक पूर्णाहुति की। इस दौरान सीएम योगी ने सभी कर्मियों के लिए अपना खजाना खोल दिया। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों और नाव चालकों को सम्मानित करते हुए इनाम राशि की घोषणा की। साथी सीएम योगी ने बस चालकों पर चालकों की भी सराहना की।
दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बना कुंभ मेला
45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ मेले में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद महाकुंभ ने गिनीज बुक में भी अपना रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। इस कीर्तिमान के साथ महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बन गया। महाकुंभ मेला अब तक का सबसे बड़ा मेला है। देश विदेश हर जगह कुंभ मेले की चर्चा हो रही है।
सीएम योगी ने लगाई झाड़ू, डिप्टी सीएम ने उठाया कचरा
कुंभ मेले के समापन के समय सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह से ही प्रयागराज पहुंच गए थे। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे। मेले का समापन करने से पहले सीएम योगी ने झाड़ू लगाए तो डिप्टी सीएम ने कचरा उठाया। संगम के घाट के किनारे पड़ी गंदी पॉलीथिन, कपड़ों को भी सीएम योगी उठाते नजर आए। घाट की साफ सफाई के बाद सीएम योगी ने सफाई कर्मियों के साथ पूजा पाठ किया और फिर उनके साथ भोजन भी किया। इसके बाद उन्होंने जेटी से साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया।
सफाई कर्मियों से खुश होकर दे दिया बोनस | Mahakumbh End
महाकुंभ की सफल आयोजन से खुश होगा सीएम योगी ने सफाई कर्मियों के लिए अपना खजाने का पिटारा खोल दिया। श्याम योगी ने सफाई कर्मों को सम्मानित करते हुए उन्हें ₹10000 बोनस के रूप में डेने का एलान किया। जिसके तहत उत्तर प्रदेश में सच कर्मियों का 8 से 11000 रुपए मिलते थे लेकिन अब सीएम योगी के आदेशानुसार अप्रैल से हर महीने सफाईकर्मियों को ₹16000 मिला करेंगे। ऐलान किया कि सभी सफाई कर्मियों का आयुष्मान योजना से भी जोड़ा जाएगा।
Also Read : Amit shah at Tamilnadu : अमित शाह ने बता दिया परिसीमन के बाद तमिलनाडु की लोकसभा सीट घटेगी या नहीं?