Site icon SHABD SANCHI

CM Yogi By-Election Meeting : सीएम योगी ने की उपचुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक, अलर्ट मोड पर भाजपा 

CM Yogi By-Election Meeting : उत्तर प्रदेश में दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। ये उपचुनाव कुछ महीनों में होंगे। यूपी में उपचुनाव को लेकर भाजपा सजग दिख रही है। उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में अनुमान से कम सीटें मिलने के बाद भाजपा प्रदेश में मास्टर प्लान तैयार कर रही है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यूपी के उपचुनाव को लेकर आज लखनऊ में सीएम आवास पर कोर कमेटी की बैठक की। बैठक में उम्मीदवारों के चयन पर भी मंथन हुआ।

सीएम योगी ने की उपचुनाव के लिए बैठक (CM Yogi By-Election Meeting)

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद दस विधानसभा सीटें रिक्त हो गई हैं। यूपी की इन रिक्त विधानसभा सीटों को भरने के लिए अगले कुछ महीनों में उपचुनाव कराएं जाएंगे। करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है। प्रदेश की दस विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सीएम लखनऊ स्थित सीएम आवास पर कोर कमेटी की बैठक (CM Yogi By-Election Meeting) बुलाई। इस बैठक में भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

यूपी में भाजपा के लिए आसान नहीं राह

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से भाजपा के सितारों की चमचाहट धूमिल हो गई है। जिसका परिणाम आम चुनाव में भाजपा देख चुकी है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर हुए विधानसभा चुनाव के एगजिट पोल के आंकड़ों के अनुसार इन दोनों राज्यों में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ रही है। भाजपा को कांग्रेस से कम (25-32) सीटें मिलने का अनुमान है, जो बहुमत से काफी कम है। अब बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश ही नहीं इन राज्यों में भी जनता नकारती दिख रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के लिए भाजपा को बड़ी तैयारी करनी होगी। यूपी में भाजपा की राहें अब आसान नहीं दिख रही हैं।

Also Read : Haryana Election Result 2024 : कांग्रेस में सीएम पद के लिए महाभारत, सैलजा और हुड्डा में छिड़ी जंग

बैठक में सदस्यता अभियान दिया जोर (CM Yogi By-Election Meeting)

सीएम योगी की अध्यक्षता में बीजेपी यूपी के उपचुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए सीएम योगी ने यूपी के उपचुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक कर रहें हैं। सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी की अगुवाई में बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारीऔर राज्य सरकार के सभी मंत्री भी मौजूद रहें। बैठक में 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। जिसमें सदस्यता अभियान पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया गया। बीजेपी सदस्यता अभियान को अधिक सक्रिय कर उपचुनाव को अपने हक में बदलने का प्रयास करेगी।

उम्मीदवारों के चयन पर हुई चर्चा

सीएम योगी की अगुवाई में हुई कोर कमेटी की बैठक (CM Yogi By-Election Meeting) में उपचुनाव के उम्मीदवारों के चयन पर भी मंथन किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उम्मीदवारों का चयन जातीय समीकरण के साथ-साथ क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए किया जाए। उल्लेखनीय है कि बीजेपी अब लोकसभा चुनाव में की गई कोई गलती नहीं दोहराएगी। यूपी में बीजेपी की हार के लिए उम्मीदवार का चयन ही सबसे बड़ी गलती साबित हुई थी। ऐसे में पार्टी अब उम्मीदवारों के चयन में सभी तरह के समीकरण को ध्यान में रख रही है।

Also Read : Haryana Election Result 2024 : सीएम नायब सैनी ने हरयाणा में बीजेपी सरकार बनाने का बताया प्लान

Exit mobile version