यूपी। चिंता मत करिए, समय आने पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी भी रहेगी। उस समय चिल्लाना मत, कुछ इस अंदाज में उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों का जबाब देते हुए उन्होने बताया कि कोडिन माफियाओं के खिलाफ सरकार की तैयारी पूरी है। उनकी इस चेतावनी से कुछ समय के लिए विधानसभा में सनका खिच गया। दरअसल उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में कोडीन युक्त कफ सिरप मामले पर चर्चा हुई।
सपा नेताओं के आरोप पर दिया जोरदार जबाब
दरअसल समाजवादी पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोरदार जवाब दिया। सपा पर निशाना साधते हुए योगी ने जब बुल्डोजर की बात किए तो उनका यह बयान सदन में गूंज उठा और सपा सदस्यों में हलचल मचा दी। कफ सिरप घोटाले में कई लोगों के नाम आने के बाद सपा हमलावर थी, लेकिन सीएम के इस पलटवार से राजनीतिक माहौल गरमा गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी से सवाल पूछते हुए कहा था कि कफ सीरप मामले के आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन कब होगा?
सीएम ने इस तरह की दिए जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सरकार ने कार्रवाई की है और सरकार ने इसके लिए 79 अभियोग अभी तक दर्ज किए हैं। इसमें अभी तक 225 अभियुक्तों को नामजद किया है। जिसमें 78 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। उन्होने कफ सिरप पर कई अंहम जानकारिया सदन को दिए है। सीएम योगी ने सदन में साफ किया कि कोडीन कफ सीरप से यूपी में एक भी मौत नहीं हुई है। मामले में एनडीपीएस के अंतर्गत कार्रवाई होगी, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को कोर्ट में लड़ा और जीता है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

