UP By Election : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसके प्रचार के लिए शुक्रवार यानी 9 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचे। वहां से सीएम योगी ने जनता को संबोधित किया और सपा पर भी जमकर हमला बोला। सपा पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा के लोगों को देखकर बेटियां डर जाती हैं। सपा को लोक लाज नहीं है। ये आस्था से खेलने वाले लोग हैं। आइए आपको बताते हैं सीएम ने क्या कहा।
मुख्यमंत्री योगी ने सपा कांग्रेस को लिया आड़े हाथ। UP By Election
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं एक बार इसी मुजफ्फरनगर में आया था। मैं यहां भाषण दे रहा था, तब तक जनता के बीच से नारे आ रहे थे। साल 2012 से 17 के बीच एक नारा खूब चलता था और वो नारा था, ‘जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा।’ उन्होंने आगे कहा, बहनों और भाइयों, आज मैं कह सकता हूं कि, ‘जहां भी सपा दिखती है, वहां बेटियां डर जाती हैं।’ आपने इनके कारनामे देखे होंगे। अयोध्या में जो नजारा था, कन्नौज में देखा होगा। ये समाजवादी पार्टी का नया ब्रांड है। इन्हें कोई शर्म नहीं है, ये आस्था से खेलने वाले लोग हैं। ये बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं।
हमारी सरकार में गरीबों, बेटियों और किसानों का सम्मान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके और आगे निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘इनके असली संस्कार देखने हैं तो सपा के मीडिया सेल के सोशल मीडिया हैंडल को देख लीजिए, कैसी-कैसी निम्न स्तर की बातें करते हैं। ये समाजवादी पार्टी का असली चरित्र दिखाता है।’ उन्होंने आगे कहा, मैं कहना चाहता हूं कि ये डबल इंजन की सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देगी। किसानों के सम्मान से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देगी। व्यापारियों की सुरक्षा से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देगी और युवाओं की नौकरी और रोजगार से किसी भी तरह से खिलवाड़ नहीं करने देगी।
यह अवसर है सपा को धूल चटाने का । UP By Election
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के लिए कई कदम उठाए हैं। देश आज निर्णायक मोड़ पर खड़ा है, भारत को दुनिया में सबसे शक्तिशाली देश के रूप में स्थापित करने की जरूरत है। यह सौभाग्य की बात है कि हम मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय बना रहे हैं। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या उन्हें टकराव से कोई फायदा मिला? अब दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई है, यही मौका है सपा को हराने का