Site icon SHABD SANCHI

सीएम योगी का ऐलान, 6 महीने के अंदर POK भारत का होगा?

cm yogi -

cm yogi -

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पालघर में एक रैली को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के 6 महीने बाद POK भारत का हिस्सा होगा।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पालघर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने 18 मई शनिवार कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा पीएम बनते हैं। छह महीने के अंदर पाकिस्तान के कब्जे वाली जम्मू-कश्मीर (POK) भारत का हिस्सा बन जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में, हमने एक नया भारत देखा है। हमारी सरकार ने सीमाएँ सुरक्षित की हैं, शक्ति से आतंकवाद और नक्सलवाद पर अंकुश लगाया है। जब मुंबई बम ब्लास्ट हुआ तो कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए (UPA) सरकार कहती थी कि आतंकवादी सीमा पार से आते है। सीएम योगी ने कहा तो फिर आपकी मिसाइल का क्या उपयोग था?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘ब्रिटेन के एक अखबार ख़बर छापी कि पिछले तीन सालों में पाकिस्तान में कई आतंकवादी मारे गए और इसके पीछे भारतीय एजेंसियां का हाथ हैं।’ हम अपने दुश्मन की पूजा नहीं करेंगे। अगर कोई हमारे लोगों को मारता है तो हम उसकी पूजा नहीं करेंगे बल्कि हम उसी भाषा में जवाब देंगे। आप बताइए कि वे इसके हकदार हैं कि नहीं? आज पाकिस्तान के लिए उसके कब्जे वाले कश्मीर (POK) को बचाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। अगर फिर से पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो छह महीने के भीतर POK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) भारत का हिस्सा बन जाएगा। ऐसे काम के लिए साहस की जरूरत है जो सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि POK बहुत जल्द भारत का हिस्सा होगा। जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी। हमें बताया गया था कि एक कश्मीर भारत में है और दूसरा वाला कश्मीर (POK) पाकिस्तान में हैं। हमारी संसद में कभी इस बात पर चर्चा नहीं हुई। पाकिस्तान ने कब्जे वाली कश्मीर (POK) पर कब्जा कर लिया है। जो‌‌ कि वास्तव में वह हमारा है। अभी, आंदोलन हो रहा है हिमंत ने कहा, हर दिन POK में लोग हाथों में भारतीय तिरंगे लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस बार 400 सीटें मिल गईं तो POK भी भारत का हिस्सा बन जाएगा।

Exit mobile version