CM Yogi Adityanath : ओलंपिक विजेता को डिप्टी एसपी बनाएगी सरकार, मिलेंगे 2 करोड़ रुपएको शनिवार को करमपुर स्थित मेघबरम स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। सीएम ने दोनों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने मंच से राजकुमार को डिप्टी एसपी बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, ओलंपिक में भाग लेने वाले यूपी के सभी खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। जल्द ही लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित कर हॉकी टीम के साथ अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रत्येक जिले में खेलों के लिए सरकार काम कर रही है : योगी आदित्यनाथ। CM Yogi Adityanath
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो खिलाड़ी अपना पूरा जीवन खेलों को समर्पित करता है, जो देश को गौरवान्वित करता है, पहले उसके भविष्य को लेकर कोई चिंता नहीं होती थी। अब खेल नीति बनाकर लागू की गई है। यही कारण है कि आज देश में खेल और खिलाड़ियों के प्रति भावना जागृत हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेलो इंडिया एमपी खेल प्रतियोगिता के माध्यम से खेलों के प्रति जागरूकता पैदा की गई। हर प्रदेश के सभी जिलों में खेलों के लिए काम किया जा रहा है। यूपी से ललित उपाध्याय (वाराणसी), राजकुमार पाल (गाजीपुर) (दोनों हॉकी), अन्नू रानी, प्रियंका गोस्वामी, पारुल चौधरी और प्राची (सभी एथलेटिक्स मेरठ से) पेरिस ओलंपिक में शामिल हैं।
500 से अधिक खिलाड़ियों को दी गई नौकरी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए बहुत सारे नीतिगत काम कर रही है। हमने खिलाड़ियों के लिए नौकरियों की बारिश की है। पिछले कुछ सालों में सभी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले 500 से अधिक खिलाड़ियों को डिप्टी एसपी समेत महत्वपूर्ण पदों पर सीधे नौकरी दी गई है।
सरकार की इस पहल से उनका परिवार सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकेगा । सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में स्टेडियम, ब्लॉकों में मिनी स्टेडियम और गांवों में खेल मैदान तैयार किए जा रहे हैं। बहुत जल्द मेरठ में एक खेल विश्वविद्यालय भी तैयार हो जाएगा।
निजी खेल अकादमियों को भी मदद दी जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया कि निजी खेल अकादमियों को भी मदद दी जाएगी। इसके तहत मेघबरन हॉकी स्टेडियम में पांच करोड़ से काम किया जा रहा है। सेवानिवृत्त हो चुके अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को कोच के रूप में रखा जा रहा है। इन्हें डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है।
ओलंपिक विजेताओं के साथ अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलंपिक खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल की मां मनराजी देवी, दो भाइयों जोखन पाल और राजू पाल के माता-पिता को सम्मानित किया। इनके अलावा दोनों खिलाड़ियों के कोच रहे इंद्रदेव राजभर के साथ ही नौ हॉकी खिलाड़ियों उत्तम सिंह, पवन राजभर, चंदन यादव, मनोज यादव, अजीत यादव, विशाल पांडेय, अंशु मौर्य, अजीत पांडेय और जमीला बानो के साथ ही कुश्ती खिलाड़ी राधेश्याम यादव को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया गया।