CM Yogi Adityanath said that youth will move from employment to entrepreneurship : देशभर में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान यूपी विधान भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले ध्वजारोहण किया।
Read also : https://shabdsanchi.com/ladli-behna-yojana-maharashtra-2024/
तिरंगा फहराने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। हमने प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपनी अलग-अलग भावनाओं को प्रदर्शित किया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने यूपी के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की बात करते हुए एक नई योजना का भी ऐलान किया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत दी जाएगी आर्थिक मदद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘मुख्यमंत्री युवा उधमी विकास योजना’ का ऐलान किया। सरकार 10 लाख एमएसएमई इकाइयों को आर्थिक मदद देगी।
सीएम योगी ने कहा कि युवा उद्यमी बनेंगे और योजना के तहत नौकरी की जगह उद्यम में रुचि रखने वाले युवाओं की सरकार आर्थिक मदद करेगी। योजना की जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश में 50 लाख से अधिक युवाओं के लिए रोजगार सृजन की संभावना होगी।
हर साल एक लाख युवाओं को मिलेगा आर्थिक अनुदान
सीएम योगी ने कहा कि युवा भारत के विकास की धुरी हैं। हमारे युवा प्रतिभाशाली हैं, ऊर्जा से भरे हुए हैं, विकसित भारत के निर्माण में इन युवाओं का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए राज्य सरकार शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान दे रही है। अभियान के तहत हर साल 1,00,000 युवाओं को बैंकों से ऋण दिलाकर आर्थिक अनुदान दिया जाएगा, जिससे हर साल 0.1 लाख सूक्ष्म उद्यम स्थापित हो सकें। इस प्रकार अगले 10 वर्षों में 10 लाख (दस लाख) युवा स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे।
छोटे उद्यमियों को ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा।
अभियान के तहत सामान्य वर्ग के अलावा ओबीसी, महिला, दिव्यांगजन और एससी, एसटी पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी उद्यम स्थापित करने के लिए अनुदान दिए जाने का प्रावधान होगा।
साथ ही मार्जिन मनी पर सब्सिडी दी जाएगी। युवा उद्यमियों को यथासंभव ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने के लिए निश्चित अवधि के लिए ऋण पर ब्याज अनुदान तथा CGTMSE कवरेज की सुविधा भी दी जाएगी। इससे 50 लाख युवाओं के लिए रोजगार सृजन की नई संभावनाएं बनेंगी।