Site icon SHABD SANCHI

Uttar Pradesh News : सीएम योगी आदित्यनाथ उपचुनाव के प्रचार के लिए कसी कमर, क्या है पूरा कार्यक्रम?

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए तारीख का भी ऐलान हो चुका है। ऐसे में सभी पार्टियां कमर कसती नजर आ रही हैं। जहां लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, बीजेपी भी आरएलडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। इस चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में जोरदार प्रचार करने जा रहे हैं।

सूबे के मुखिया हर विधानसभा में दो रैलियां करेंगे। Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 9 सीटों पर होने वाले इस उपचुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 18 रैलियां करेंगे, यानी हर विधानसभा सीट पर सीएम योगी की दो रैलियां प्रस्तावित होंगी। इसके साथ ही वह कई जनसभाएं भी करेंगे। इतना ही नहीं सीएम योगी के साथ यूपी के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी रैलियां करेंगे।

वोट बैंक को साधने की कवायद शुरू हो गई है।

सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी उपचुनाव में रैलियां करेंगे और महासचिव संगठन धर्मपाल सिंह संगठनात्मक बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री की रैली से पहले यूपी में बीजेपी के मंत्री माहौल बनाने का काम करेंगे। ऐसे में कहा जा सकता है कि बीजेपी उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और वोटरों को लुभाने की कवायद भी शुरू कर दी है।

मायावती ने भी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। Uttar Pradesh News

यहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर उपचुनाव लड़ रही हैं, जहां सीट बंटवारे में कांग्रेस के पास गाजियाबाद और खैर की दो सीटें हैं, जबकि अखिलेश यादव की सपा के पास 6 सीटें हैं, जिन पर उसके उम्मीदवार चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं मायावती की पार्टी भी उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। अब देखना यह है कि उपचुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहता है।

Read Also : http://Maharshtra Assembly Election : ठाकरे गुट के दिग्गज नेता संजय राउत का आरोप- महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश में भाजपा

Exit mobile version