Chhath Puja Bihar : छठ पूजा पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, खिंचवाए फोटो

Chhath Puja Bihar : छठ पूजा के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के घर गए। इस दौरान सीएम नीतीश ने चिराग के परिवार से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। चिराग ने खुद अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट करके यह जानकारी दी। चिराग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बिहार के युवाओं में काफी पॉपुलर हैं। चिराग पासवान ने X पर पोस्ट किया, “आज मेरे घर आने और खरना का प्रसाद लेने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरे परिवार के सदस्यों से मिलने और छठ महापर्व के लिए शुभकामनाएं देने के लिए दिल से आभार।”

राजनीतिक चर्चाएं शुरू। Chhath Puja Bihar

चिराग पासवान और नीतीश कुमार की इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच कोई मनमुटाव नहीं दिख रहा है। गौरतलब है कि बिहार चुनाव की घोषणा के बाद एक समय चिराग पासवान को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था, हालांकि बार-बार यह कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ही नेता बने रहेंगे। खास बात यह है कि चिराग पासवान को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है और उन्हें अक्सर पीएम मोदी का “हनुमान” (समर्पित फॉलोअर) कहा जाता है। वह युवा हैं और बिहार के युवाओं में काफी पॉपुलर हैं। इसलिए आने वाले समय में चिराग बिहार की राजनीति में और भी एक्टिव हो सकते हैं।

बिहार में विधानसभा चुनाव कब हैं? Chhath Puja Bihar

इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। यहां मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच है, लेकिन इस बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी मैदान में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *