CM Nitish Kumar : नीतीश कुमार की नई फ़ौज में 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव और 46 सचिव 

CM Nitish Kumar : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई फ़ौज तैयार हो गई है। नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड पार्टी ने राज्य कमेटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को भंग कर दिया। कमेटी भंग करने के बाद जेडीयू ने नई कमेटी का गठन किया, जिसमें 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव और 46 सचिव के नाम की घोषणा हुई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने जेडीयू के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक आदेश पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी।

जेडीयू ने भंग की दो कमेटी (CM Nitish Kumar Committee)

शनिवार को बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जदयू ने बड़ा फैसला किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जदयू के आधिकारिक एक्स अकॉउंट पर आदेश पत्र जारी कर पार्टी की दो कमेटियां भंग करने की जानकारी दी। साथ ही जदयू ने कमेटी के नए सदस्यों के नामों की घोषणा भी की। आदेश पत्र में कहा गया है कि बिहार के जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार प्रदेश जेडीयू की प्रदेश कमिटी और प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है।

CM Nitish Kumar की नई फ़ौज तैयार

जेडीयू की दो कमेटी भंग करने के बाद जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की नई कमेटी का गठन भी कर दिया गया। नीतीश कुमार की नई फ़ौज में 10 उपाध्यक्ष और 49 महासचिव और 46 सचिव बनाए हैं। जिसमें एमएलसी ललन कुमार सराफ को कोषाध्यक्ष चुना गया है। उपाध्यक्षों के पद पर एमएलसी रविंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, अजीत चौधरी, पूर्व सांसद महाबली सिंह, पूर्व एमएलसी हारूण रशीद, एमएलसी संजय सिंह, प्रमिला कुमार प्रजापति, अमर कुमार अग्रवाल, वैद्यनाथ सिंह विकल और कलाधर मंडल के नाम शामिल हैं। वहीं आरजेडी छोड़ कर JDU में शामिल होने वाले पूर्व विधायक रणधीर सिंह को महासचिव पद मिला है।

पूर्णिया दौरे पर निकले थे CM Nitish Kumar

शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया दौरे पर निकले थे। जहां उन्होंने क्षेत्र की हवाई निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने समीक्षा बैठक की। बताया जा रहा है कि पूर्णिया का इलाका सीमांचल का एक बड़ा केंद्र बन सकता है। यहां जल्द ही हवाई उड़ान सेवा शुरू हो सकती है।

JDU ने 15 महीने में भंग की कमेटी

गौरतलब है कि जेडीयू की पुरानी कमेटी का गठन पिछले साल 23 मार्च को हुआ था। जिसमें 20 उपाध्यक्ष, 105 महासचिव,114 प्रदेश सचिव, 11 प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष थे। आमतौर पर कमेटी को तीन साल से पहले भंग नहीं किया जाता है। लेकिम विधानसभा चुनाव के चलते नीतीश कुमार की जेडीयू ने 15 महीने के अंदर ही कमेटी को भंग कर नए सिरे से कमेटी का गठन किया।

नई कमेटी में नए चेहरों को मिली जगह

लोकसभा चुनाव के बाद जदयू प्रमुख नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विधानसभा चुनाव पर पकड़ बनाने के लिए खेला कर दिया है। जदयू ने समय से पहले ही कमेटी भंग जर नई कमेटी का गठन कर लिया। नई टीम में नए विश्वासनीय चेहरों को जगह दी गई है। पुराने सदस्यों में जय कुमार सिंह, खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व विधायक अशोक कुमार, मुजाहिद आलम, लखन ठाकुर, रंजू गीता, लक्ष्मेश्वर राय को हटाया गया है।

Also Read : Sharad Pawar Z Plus security : केंद्र के जेड प्लस सुरक्षा देने पर शरद पवार बोले – ‘जासूसी करेंगे’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *