Site icon SHABD SANCHI

Bihar News: नीतीश का पीएम मोदी से मुलाकात, बन गई बात!

nitish kumar

nitish kumar

Bihar News: बिहार में पाला बदलने के बाद और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली के दौरे पर हैं. नीतसिंह कुमार कुछ दिन पहले ही NDA वापसी का सीएम पद की शपथ लिए हैं. अब सदाथ आने के बाद आम चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा तेज होगई है की क्या नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को NDA में इस बार भी 17 सीटें मिल जाएँगी? क्योंकि JDU इससे पहले इंडिका गठबंधन में थी जहाँ 17 सीटों की मांग की गई थी जिसपर सहमति नहीं बन पाई थी. इसी बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पाला बदल लिया और NDA में शामिल होगए। लेकिन खबर है कि NDA में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज दिल्ली के रवाना हो चुके हैं. इस दौरे से पहले ही बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है.

इस दिल्ली और पर सीएम नीतीश (CM Nitish) पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेंगे। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात करेंगे। 2 दिन पहले BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा से दिल्ली में बैठक की थी. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है कि क्या यहाँ भी सीटों के बंटवारे को लेकर यहाँ भी पेंच फंस गया है.

पिछले चुनाव में 17-17 की थी हिस्सेदारी

बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव में जदयू-बीजेपी और लोकजनशक्ति पार्टी एक साथ चुनाव लड़ी थी. 17 सीट BJP और 17 सीटों पर JDU ने अपने उम्मीवार उतारे थे. लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इन सीटों में से JDU सिर्फ एक सीट गवाई थी बांकी लोजपा और भाजपा दोनों ही अपनी सभी सीटों को जितने में कामयाब रही.

अब 2024 के चुनाव में समीकरण बदलते दिख रहे हैं क्योंकि इस बार NDA में जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हैं. इस बार लोक जनशक्ति पार्टी भी दो भांगों में बटी हुई है. पशुपति पारस और चिराग पासवान अलग-अलग हैं. ऐसे में अगर 2019 लोकसभा चुनाव के तर्ज पर सीटों की बंटवारा होती है तो फिर 6 सीटों को अन्य सहयोगी दलों के बीच बांटने में मुश्किलों होगा। चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा,जीतन राम मांझी,पशुपति पारस को कितने सीट दिए जाएंगे। चिराग पासवान जो पिछले चुनाव में 6 सीटों पर अपने सांसदों को जिताकर लाये थे वो उससे कम पर तैयार होंगे क्या?

अब जब सीट बंटवारे को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं तो सूत्रों से यह भी खबर मिल रही है कि बिहार में JDU को कम सीट देने के लिए संघ ने भी हस्तक्षेप किया है. संघ साफ़ तौर पर कहा है कि बिहार में JDU को 11 से 12 मिलना चाहिए। वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान झुकने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में अगर लोजपा को 6 सीट मिलती है तो फिर अन्य सहयोगियों के लिए मुश्किल हो सकता है.

Exit mobile version