CM Nitish Kumar Announcement : बिहार में उद्योग लगाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज (BIIPP-2025) को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 26 एजेंडों पर मुहर लगी, जिनमें उद्योग को बढ़ावा देने वाला यह पैकेज सबसे अहम है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि इस पैकेज का मकसद बिहार में नए उद्योगों को आकर्षित करना और रोजगार के अवसर बढ़ाना है।
कंपनियों को मिलेगी मुफ्त जमीन | CM Nitish Kumar Announcement
इस नीति के तहत, बिहार में 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक का निवेश करने वाली और 1000 से अधिक नौकरियां देने वाली कंपनियों को 10 एकड़ तक मुफ्त जमीन दी जाएगी। इसके अलावा, 1000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाली कंपनियों को 25 एकड़ जमीन मुफ्त देने का फैसला किया गया है। इस नीति को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
1 रुपये के टोकन मनी पर जमीन!
कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी देते हुए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने यह भी बताया कि सरकार ने कंपनियों को एक रुपये के टोकन मनी पर भी जमीन देने का फैसला किया है। यह सुविधा फॉर्च्यून 500 की श्रेणी में आने वाली कंपनियों को दी जाएगी। ऐसी कंपनियों को मात्र 1 रुपये की टोकन मनी पर 10 एकड़ तक ज़मीन दी जाएगी।
तीन प्रकार की वित्तीय सहायता। CM Nitish Kumar Announcement
बिहार सरकार द्वारा छोटे निवेशकों को भी बिहार में कंपनी स्थापित करने में राहत दी गई है। उन्हें बियाडा की ज़मीन पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। नए उद्योग लगाने वालों को तीन विकल्पों में से किसी एक के तहत वित्तीय सहायता मिलेगी। 40 करोड़ रुपये तक की ब्याज सब्सिडी और 100 प्रतिशत एसजीएसटी छूट। 14 वर्षों तक एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति, जो परियोजना लागत का 300 प्रतिशत तक होगी। पूंजीगत सब्सिडी में भी परियोजना लागत के 30 प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान किया गया है।
अन्य रियायतें और प्रोत्साहन।
- 1 : निर्यातक कंपनियों को 14 वर्षों तक हर साल 40 लाख रुपये तक की छूट।
- 2 : कपड़ा इकाइयों के लिए – जो प्रति कर्मचारी 5000 रुपये मासिक वेतन देती हैं, उन्हें ईएसआई और ईपीएफ में 300% तक का लाभ मिलेगा।
- 3 : अन्य कंपनियों के लिए – जो प्रति कर्मचारी 2000 रुपये मासिक वेतन देती हैं, उन्हें ईएसआई और ईपीएफ में 100% लाभ मिलेगा।
- 4 : इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा और सीएफसी विकास के लिए भी प्रोत्साहन दिए जाएँगे।
Read Also : Patna violent protest: पटना पुलिस का बड़ा खुलासा! साजिश के तहत किया गया हंगामा