CM Nitish hijab Vivad : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब वाले विवाद पर लगातार हंगामा जारी है। कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम ईसाइयों के चेहरे से हिजाब हटाने के मुद्दे पर लगातार उनकी आलोचना हो रही है। इंस्टिट्यूट के नेताओं ने अपने इस कृत्य को शर्मनाक करार दिया है, यहां तक कि कई राज्यों में नेस्ट के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग हो रही है। हालाँकि, इस पूरे विवाद के बीच जिस लड़की के साथ यह घटना घटी, उसका दावा कॉलेज की राजकुमारी ने किया है।
मुख्यमंत्री ने क्या दावा किया? CM Nitish hijab Vivad
दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जिस डॉक्टर नुसरत का हिजाब उतरवाया था, वह पटना के तिब्बी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। उस कॉलेज के मालिक महफूजर रहमान ने डेटशीटर पर दावा करते हुए कहा है कि नुसरत के एक बैचलर से उनकी बात हुई है। उन्होंने बताया कि नुसरत की किताब जैसी कोई बात नहीं है। नुसरत ने नौकरी नहीं करने जैसी कोई बात भी नहीं कही है। नुसरत प्रबंधन रखेगा।
नुसरत की टोकरी ने क्या कहा? CM Nitish hijab Vivad
हिजाब विवाद से जुड़े डॉसर नुट स्टीजी के बैचमेट बिल्किस का बयान भी सामने आया है। जब बिल्किस से पूछा गया कि नुसरत कब रुकेंगी तो बैकमेट ने कहा- ”मुझे खबर मिली है कि वह शनिवार को रुकेंगी। वह हमेशा यहीं रहती थीं।” वहीं, कॉलेज के मालिकों ने बताया कि डॉ. नुसरत शनिवार को रात 10 बजे पटना सदर अस्पताल में छुट्टी पर रहेंगे।
जाने आखिर क्या था पूरा विवाद? CM Nitish hijab Vivad
इस पूरे विवाद की शुरुआत सोमवार को हुई थी। बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नव नियुक्त अतिथियों को बंधक पत्र दे रहे थे। इसी दौरान नीतीश ने फेस्टिवल लेटर ले रही एक मुस्लिम समुदाय चेहरे से हिजाब हटा दिया था। इस घटना के वीडियो में भी सामने आया कि जिसपर बड़े स्तर पर बारिश शुरू हो गई थी। राजद सहित विभिन्न आर्कियोलॉजी ऑर्केस्ट्रा के प्रमुखों ने नीतीश कुमार के इस कार्य को ‘शर्मनाक’ करार दिया था।
नीतीश कुमार को माफ़ी मांगनी चाहिए
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने की कोशिश करने पर समाजवादी पार्टी के नेता जिया उर रहमान बर्क ने कहा, “ये शर्मनाक हरकत है। नीतीश कुमार को माफ़ी नहीं मांगनी चाहिए। अगर माफ़ी नहीं मांगते तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।” वहीं, ओबामा फ्री की बेटी इल्तिजा के खिलाफ भी नीतीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
