Site icon SHABD SANCHI

Ram Mandir Inaguration: सीएम मोहन यादव का कांग्रेस को चेतावनी

Ram Mandir Inaguration

Ram Mandir Inaguration

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या (Mohan Yadav) में राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की (Ram Mandir Pran Pratishtha) प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरे उत्तर प्रदेश में समेत पुरे देश के लोगों में जश्न और उत्साह का माहौल है. अयोध्या में एक तरफ जहाँ उद्घटन के कार्यक्रम को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस उद्घाटन समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी जोरों शोरो से चल रही है. लेकिन इन सभी से इतर राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में सियासत भी तेज है.

Congress समेत कई विपक्षी दलों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का न्योता को ठुकरा दिया है. राजनितिक दलों के इस फैसले के बाद से ये सियासी विवाद और भी आगे बढ़ गया है. इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी नेताओं को चेतावनी दी. सीएम मोहन यादव ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने को लेकर कहा कि कांग्रेस को हिन्दू देवी-देवताओं पर ऊँगली उठाने की कीमत चुकानी पड़ेगी।

मोहन यादव का कांग्रेस पर निशाना

दरअसल, सीएम यादव (CM Mohan Yadav) रविवार को उज्जैन जिले के नागद में एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, हमारे बीच कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन हमारे बीच वैचारिक लड़ाई है. कांग्रेस हमारे देवी देवताओं पर सवाल उठाती है. कांग्रेस को अपने इस करतूत की कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा, जवाहरलाल नेहरू ने सोमनाथ मंदिर का विरोध किया था और आज की कांग्रेस अयोध्या का विरोध करती है. सीएम यादव ने कांग्रेस पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने पाप के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आगे कहा कि कांग्रेस को वोट बैंक दिख रहा है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने दवा किया कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में लगी हुई है और यह पार्टी हमारी राष्ट्रवादी राजनीति से मुकाबला नहीं कर सकती।

Exit mobile version