देश के सबसे कठिन सिविल सर्विसेस एग्जाम संघ लोक सेवा आयोग (Civil Services Exam Union Public Service Commission) यानी UPSC परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल सीएम हॉउस में सम्मानित किया। बता दें कि UPSC 2023 में इस बार मध्य प्रदेश से 27 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है. ऐसे में सीएम यादव ने चयनित कैंडिडेट्स को सीएम हॉउस में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा- की मुझे पूर्ण विश्वास है कि चयनित अभ्यर्थी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतत्व में सुशासन की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और भारत को विकसित व समृद्ध देश बनाने में अपना योगदान देंगे।
सीएम हॉउस में हुए इस सम्मान समारोह के दौरान मुख्य मंत्री मोहन यादव ने एक-एक कर सभी UPSC क्वालीफाई कैंडिडेट्स से मुलाकात की और उन्हें शॉल श्री फल देकर सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि- यह सम्मान उनकी मेहनत और संघर्ष की प्रतिष्ठा है जो उन्होंने UPSC के माध्यम से दिखाई।
बता दें कि इस साल UPSC परीक्षा में देश के 1016 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. सिविल सर्विसेस एग्जाम में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव की फर्स्ट रैंक आई है. जबकि मध्य प्रदेश की बात करें तो एमपी के भोपाल के रहने वाले अयान जैन की ऑल ओवर इंडिया 16वीं रैंक आई है. जबकि विंध्य की बात करें तो इस परीक्षा में रीवा की वेदिका बंसल ने 96वीं, रीवा के अंकेश वर्मा की 813वीं और सीधी मैत्रेय कुमार शुक्ला की 633वीं रैंक आई है. शब्द सांची ने रीवा की वेदिका के साथ इंटरव्यू भी किया है जिसमे काफी दिलचस्प चर्चा हुई है. आप इस वीडियो को हमारे यूट्यूब के यंग-मंच प्रोग्राम में देख सकते हैं.