Site icon SHABD SANCHI

7 दिन विदेश में रहेगे सीएम मोहन यादव, दुबंई के लिए हुए रवाना

एमपी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को 7 दिन की विदेश दौरे पर रवाना हो गए है। वे अपनी पहली यात्रा पर दुबई के लिए रवाना हुए। सीएम मोहन यादव विदेश में मध्यप्रदेश की आर्थिक, सांस्कृतिक और वैश्विक पहचान को मजबूत करने के दुबंई में कई बैठकों में हिस्सा लेगें। दुबई में मुख्यमंत्री कई अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और निवेशकों से मुलाकात कर प्रदेश में निवेश और सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। ज्ञात हो कि यह दौरा ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025’ के तहत मध्यप्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय रोड शो भी है।

देगें प्रजंटेशन

एमपी में उद्योगों को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्यप्रदेश का प्रजंटेशन देगें। वे बताएगे की एमपी में उद्योग आदि के लिए किस तरह का माहौल है और उद्योग की संभावनाओं एवं यहां किस तरह की सुविधाएं मुहैया की जा रही है। ज्ञात हो कि एमपी सरकार का पूरा फोकस एमपी उद्योग को बढ़ावा देना है। जिसके लिए कंपनियों से सीधे संपर्क किया जा रहा है। एमपी सरकार लगातर उद्योग मीट के माध्यम से राज्य को व्यापार-रोजगार से जोड़ने के लिए काम कर रही है। विदेश यात्रा के दौरान सीएम मोहन यादव आबूधावी भी जाएगें।
वैश्विक समूहों के साथ वन-टू-वन बैठकें करेंगे। इन चर्चाओं में फूड प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, लॉजिस्टिक्स, आईटी, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, माइनिंग, टेक्सटाइल और टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में संयुक्त उद्यम, तकनीकी सहयोग और एफडीआई परियोजनाओं की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।

Exit mobile version