MP: इंदौर ट्रक हादसे पर CM मोहन यादव का सख्त एक्शन, जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई

mp news

Indore Truck Accident: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर पहुंचकर ट्रक हादसे में घायल लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की और हादसे के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Indore Truck Accident: इंदौर में हुए दर्दनाक ट्रक हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने इंदौर पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की। सीएम ने हादसे में घायल लोगों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये और घायलों के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया। साथ ही, घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अरविंद तिवारी को हटा दिया गया। इसके अलावा, एसीपी सुरेश सिंह, बिजासन प्रभारी एएसआई प्रेम सिंह, सुपर कॉरिडोर प्रभारी चंद्रेश मरावी, सुपर कॉरिडोर से एरोड्रम प्रभारी दीपक यादव और ड्यूटी पर तैनात चार कॉन्स्टेबलों को निलंबित कर दिया गया। वहीं, कॉन्स्टेबल पंकज यादव और ऑटो चालक अनिल कोठारी को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया।

एयरपोर्ट रोड पर हुआ भीषण हादसा

सोमवार शाम साढ़े 7 बजे इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर कालीन नगर में एक अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों और राहगीरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए। ट्रक ने कई वाहनों को घसीटते हुए नुकसान पहुंचाया। यह घटना अंकित होटल और गीतांजलि अस्पताल के बीच हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घायलों को बाठिया अस्पताल (6), गीतांजलि अस्पताल (6) और अरविंदो अस्पताल (3) में भर्ती कराया गया।

आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी, जिसे बाद में दमकल विभाग ने बुझाया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *