राजनगर से सीएम मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में भेजेगे 1500 रूपए, डेट फाइनल

CM Mohan Yadav Rajnagar Ladli Behna 1500 Rupees Payment Update

लाडली बहना योजना। इस महीने समय से पहले लाड़ली बहनों को उनके खाते मे रूपए पहुचने वाले है। इसके लिए डेट का भी ऐलान कर दिया गया है और 9 दिसंबर को सीएम मोहन यादव बहनों के खाते में पैसे भेजने जा रहे है, ज्ञात हो कि सीएम मोहन यादव लाडली बहनों को नवंबर माह से उनके खाते में 1500 रूपए खर्चे के लिए भेज रहे है। अब उन्हे दिसंबर माह का रूपया एमपी के राजनगर से भेजने जा रहे है। जिससे प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को यह लाभ मिलने जा रहा है।

राजनगर में लाड़ली बहना सम्मेलन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 दिसम्बर को छतरपुर जिले के राजनगर के सती की मढ़िया में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में माह दिसम्बर की राशि बहनों के खाते में भेजेगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों से संवाद भी करेंगे।

बहनों को रहता है इंतजार

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को सरकार आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए इसकी शुरूआत की थी। जिसमें 21 से 60 साल के आयु विवाहित महिलाओं को सरकार की ओर से 1000 रूपए हर महीने उनके खर्चे के लिए दिए जा रहे थें। सरकार इस धनराशि को धीरे-धीरे बढ़ा रही है और फिर 1250 रूपए दिए जा रहे थें। नवबंर से बहनों के रूपए में बढ़ोत्तरी की गई है और अब 1500 रूपए बहनों को सरकार के द्वारा हर महीने दिए जा रहे है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *