Site icon SHABD SANCHI

MP: CM मोहन यादव ने प्रतिभाशाली टॉपर्स को सौंपी स्कूटी की चाबी

MP Scooty Yojna

MP Scooty Yojna

MP Free Scooty Yojana: डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण समारोह में युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर 7,832 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने के लिए राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। साथ ही, 20.37 लाख बालिकाओं को स्वच्छता और हाइजीन के लिए 61 करोड़ रुपये की राशि दी गई, जिसमें प्रत्येक बालिका को 300 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।

MP Free Scooty Yojana: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण समारोह में युवाओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा, “बच्चों, खूब पढ़ो और आगे बढ़ो। अगर विदेश में पढ़ाई की इच्छा है, तो चिंता न करें, सरकार पूरा खर्च उठाएगी। आपकी तरक्की देखकर हमें सुकून मिलता है।”

7832 टॉपर छात्रों को स्कूटी, 20 लाख बालिकाओं को सैनिटरी पैड के लिए राशि

सीएम ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर 7,832 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने के लिए राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। साथ ही, 20.37 लाख बालिकाओं को स्वच्छता और हाइजीन के लिए 61 करोड़ रुपये की राशि दी गई, जिसमें प्रत्येक बालिका को 300 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। इसके अलावा, 20,100 बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल योजना के तहत 7 करोड़ रुपये की स्टायपेंड राशि प्रदान की गई।

प्रतिभा को गति देने का साधन

मुख्यमंत्री ने 12वीं के टॉपर कोमल पाठक सहित अन्य विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी सौंपी। गुनगा के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हर्षिता यादव के साथ स्कूटी पर बैठकर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा, “गिरा तो नहीं दोगी?” सीएम ने स्कूटी को केवल वाहन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की ऊंचाइयों को छूने की गति प्रदान करने वाला साधन बताया।

5 लाख लैपटॉप, 1 करोड़ साइकिल बांटी गईं

सीएम ने बताया कि अब तक 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 1,300 करोड़ रुपये की लागत से लैपटॉप और 1 करोड़ बच्चों को 3,000 करोड़ रुपये की लागत से साइकिलें दी जा चुकी हैं। 30,000 से ज्यादा विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई है। उन्होंने कांग्रेस शासनकाल की तुलना में कहा, “हमारे समय में लैपटॉप तो दूर, पेन का ढक्कन तक नहीं मिला।”

भारत के नवाचार में दुनिया की नजर

सीएम ने कहा कि नवाचार के मामले में दुनिया भारत की ओर देख रही है। उन्होंने पड़ोसी देशों के नेताओं का हवाला देते हुए भारत के बढ़ते गौरव पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को भविष्य की उड़ान के लिए हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है।

हेलमेट और लाइसेंस का आग्रह

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों से स्कूटी चलाने से पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाने और हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्कूटी कॉलेज जाने वाले बच्चों की शिक्षा में पंख लगाएगी।

योजना का दायरा

यह योजना शैक्षणिक सत्र 2022-23 से शुरू हुई है, जिसमें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों के 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी के लिए राशि दी जाती है। प्रत्येक बालिका स्कूल से एक टॉपर छात्रा, बालक स्कूल से एक टॉपर छात्र और सह-शिक्षा स्कूलों से एक-एक छात्र-छात्रा को लाभ मिलता है।

कमलनाथ सरकार पर तंज

जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा कि 2019-21 के दौरान विद्यार्थियों को न लैपटॉप मिला, न स्कूटी, जिसके कारण तत्कालीन कमलनाथ सरकार को “बददुआएं” मिलीं और वह सत्ता से बाहर हो गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार विद्यार्थियों की दुआएं लेकर मध्यप्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जा रही है।

Exit mobile version