Site icon SHABD SANCHI

सीएम मोहन यादव हुए हादसे का शिकार, लड़खड़ाते हुए गिरते-गिरते बचे

अशोक नगर। एमपी के अशोक नगर में सीएम मोहन यादव हादसे का शिकार हो गए और लड़खड़ाते हुए गिरते-गिरते बचें। इसी बीच सुरक्षा कर्मियों ने उन्हे अपने घेरे में ले लिया। इस घटना का वीडियों भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जानकारी के तहत मोहन यादव रंगपंचमी पर्व के चलते बुधवार को अशोक नगर स्थित मां जानकी मंदिर पहुचे थें। यहा वे माता जानकी की पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा करके इस उत्सव में शामिल हुए। इसके बाद सीएम मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान सीढ़ी टूट गई और सीएम का बैलेंस बिगड़ गया। जिससे वे हादसे का शिकार हो गए।

3 दिन का लगता है मेला

बता दे कि अशोकनगर के करीला में रंगपंचमी पर्व पर तीन का उत्सव प्रति वर्ष चलता है। उसी के तहत इस साल सीएम मोहन यादव उसमें हिस्सा लेने के लिए पहुचे हुए थें। इस दौरान स्थानिय लोगो ने जानकी धाम को करीला लोक बनाए जाने की मांग उठाए है। इस क्षेत्र में शराब प्रतिबंधित किए जाने की मांग भी की गई तो यहा होटल एवं अन्य सुविधाएं दर्शनार्थियों के हिसाब से तैयार किए जाने को लेकर सीएम से मांग किए है।

Exit mobile version