Site icon SHABD SANCHI

इंदौर की घटना पर सीएम मोहन का बड़ा एक्शन, डीएसपी, टीआई समेत 8 पुलिस कर्मी निलंबित

इंदौर। इंदौर की घटना पर सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन ले लिए है और घटना के लिए डीसीपी अरविंद तिवारी को हटाकर पुलिस हेडक्वाटर अटैच किया है। एसीपी सुदेश सिंह और टीआई दीपक यादव सहित 8 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिए है। मुख्यमंत्री ने यह कार्रवाई घायलों से मिलने के बाद किए है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री में काफी नाराजगी दिखी।

यह थी घटना

ज्ञात हो कि इंदौर के शिक्षक नगर चौराहा से बड़ा गणपति के बीच ट्रक चालक गुलशेर लोगो को कुचलते हुए ट्रक दौड़ाता रहा है। उसके इस लापरवाही से 3 लोगो की मौत हो गई और 13 लोग घायल है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलें। इसके बाद सीएम सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होने लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसरों पर तत्काल एक्शन ले लिए।

इन्हें किया गया निलंबित

जानकारी के तहत एसीपी सूदेश लाइन में पदस्थ है लेकिन वे ट्रैफिक संभाल रहे है। टीआई दीपक यादव सुपर कोरिडोर से एरोड्रम तक यातायात प्रभारी थे, जबकि चंद्रेश मरावी सुपर कोरिडोर का जिम्मा संभाल रहे थे। एएसआई प्रेमसिंह की बिजासन चौराहा पर ड्यूटी लगी थी। इनकी अनदेखी के कारण ही शराबी ट्रक चालक नो एंट्री में घुसा और तीन लोगों की जान ले ली। हांलाकि इस मामले अधिकारी पर्दा डालने में लगे रहे। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जब सभी चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात थे तो वायरलेस सेट से प्रसारण कर कंट्रोल रुम को सूचना क्यों नहीं की। एक चौराहा से गुजरने के बाद दूसरे चौराहा पर नाकाबंदी कर ली गई होती तो इतने लोगों की जान पर नहीं बनती।

Exit mobile version