Rewa Hindi News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाद वितरण की अव्यवस्था के कारण किसानों का गुस्सा बढ़ रहा है, जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है। खासकर रीवा और सीधी में खाद वितरण की खराब व्यवस्था को लेकर सीएम ने कलेक्टरों को चेतावनी दी कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें हटाया जा सकता है।
Rewa News in Hindi: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाद वितरण में लापरवाही बरतने वाले कलेक्टरों पर सख्त (CM Mohan got angry on Rewa collector) नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि खाद वितरण की अव्यवस्था के कारण किसानों का गुस्सा बढ़ रहा है, जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है। खासकर रीवा और सीधी में खाद वितरण की खराब व्यवस्था को लेकर सीएम ने कलेक्टरों को चेतावनी दी कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें हटाया जा सकता है। यह नाराजगी रीवा में खाद वितरण के दौरान हुए लाठीचार्ज और किसानों के असंतोष के बाद व्यक्त की गई।
सीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा
मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के अतिवृष्टि, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों और खाद वितरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन खाद वितरण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे और किसान संगठनों से लगातार संवाद बनाए रखे।
खाद की रैक आने की पहले से दें सूचना
सीएम ने कहा कि खाद की रैक आने से तीन दिन पहले किसानों को सूचना दी जाए ताकि वे निर्धारित तारीख को ही खाद लेने आएं। इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अव्यवस्था न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उर्वरक स्टॉक की जानकारी जनप्रतिनिधियों के साथ साझा की जाए ताकि किसानों को वास्तविक स्थिति का पता चले। साथ ही, डबल लॉक, पैक्स और निजी खाद बिक्री केंद्रों का आकस्मिक सत्यापन और मॉनिटरिंग अनिवार्य की जाए।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत
मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में फसलों के नुकसान का आकलन कर तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। जनहानि और पशुहानि की स्थिति में 24 घंटे के भीतर राहत राशि उपलब्ध कराने को कहा। जिनके नाम सर्वे में छूट गए, उनके लिए दोबारा सर्वे कर राहत सुनिश्चित की जाए।
शाजापुर, जबलपुर की व्यवस्था की तारीफ
बैठक में सामने आया कि शाजापुर, जबलपुर, दमोह और धार में खाद वितरण की व्यवस्था बेहतर है। शाजापुर और जबलपुर में ऑनलाइन टोकन सिस्टम के जरिए किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे अव्यवस्था नहीं हो रही। वहीं, रीवा और सीधी में खाद वितरण को लेकर विवाद और लाठीचार्ज की स्थिति बनी, जिसके चलते सीएम ने यह बैठक बुलाई।
रीवा में लाठीचार्ज से बिगड़े हालात
रीवा जिले में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा 2 अगस्त की रात को फूट पड़ा। करहिया मंडी में किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। कई किसान घायल हुए। पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया।
कलेक्टर का दावा- पर्याप्त स्टॉक मौजूद
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दावा किया कि खाद का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और वितरण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं के जरिए खाद बांटा जा रहा है। अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी और एसडीएम वैशाली जैन ने बताया कि करहिया मंडी में किसानों को छाया, पानी और ORS पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।