उज्जैन। सीएम डॉ. मोहन यादव अपने बेटे की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने जा रहे हैं। यह विवाह समारोह 30 नवंबर रविवार को सुबह 11 से 4 बजे तक वाकणकर ब्रिज के पास शिप्रा तट उज्जैन में यादव परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उज्जैन के पुस्तैनी आवास में विवाह रस्म शुरू हो गए है। पूजन का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसमें स्वयं मोहन यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव शामिल है। यह आयोजन परिवार और रिश्तेदारों के बीच आयोजित हुए है। पूजन एवं अन्य कार्यक्रम के दौरान लोग नचाते-गाते हुए नजर आ रहे है।
21 वर-वधू एक साथ लेगे फेरे
उज्जैन में आयोजित हो रहे इस विवाह समारोह में सीएम मोहन यादव के पुत्र और पुत्रवधु के साथ ही 21 वर-वधु एक साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे है और वे 7 फेरे लेगे। अपने पुत्र और पुत्रवधु के साथ ही सीएम मोहन यादव 20 अन्य वर-वधु को उनके अच्छे जीवन के लिए आर्शीवाद देगे। जिन 21 जोड़ो का विवाह हो रहा है। निमंत्रण पत्र में उनके नाम का उल्लेख किया गया है। खास बात यह है कि निमंत्रण पत्र एक दाम सादगी से भरा हुआ है।
कार्ड में मंहगाई का असर नही
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री होते हुए भी मोहन यादव अपने बेटे की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन मे करके यह संदेश देने जा रहे है की विवाह समारोह के नाम पर होने वाली फिजूल खर्ची से लोग बचे, उनके बेटे के विवाह के लिए जिस तरह से निमंत्रण पत्र तैयार करवाया गया है, वह भी सादगी से भरा है और उसमें मंहगाई का असर नही है।
जाने कौन है सीएम मोहन के बेटे और बहू
मुख्यमंत्री मोहन यादव के दो बेटे है। जिसमें से बड़े बेटे का विवाह पहले ही हो चुका है। अब छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु की शादी डॉ. ईशिता पटेल से करने जा रहे हैं। शादी को लेकर चर्चा इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि दूल्हा और दुल्हन दोनों ही मेडिकल फील्ड से हैं. अभिमन्यु यादव भोपाल के एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज से मास्टर्स इन सर्जरी कर रहे हैं, जबकि उनकी होने वाली पत्नी डॉ. इशिता यादव एमबीबीएस करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं. दोनों की सगाई लगभग पांच महीने पहले भोपाल के मुख्यमंत्री निवास में सादगी से हुई थी। सम्मेलन के लिए पूरी कैबिनेट को न्योता दिया गया है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सांसदों, विधायकों, पूर्व मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों, रिश्तेदारों, समाज के लोगों और ईष्ट-मित्रों को निमंत्रण दिया गया है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
