खंडवा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश में दो ज्योतिर्लिंग-महाकालेश्वर और ममलेश्वर स्थित हैं। सिंहस्थ से पूर्व ओंकारेश्वर धाम को महाकाल की तरह जगमगाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। खंडवा के ओंकारेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दूध की दुकानें खुलवाएंगे और शराब दुकानें बंद कराएंगे। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार ने पर्याप्त धनराशि का प्रबन्ध किया है।
नर्मदा यात्रा के सामापन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्थाओं के प्रबंधन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए आज पुनः ओंकारेश्वर यात्रा पर हूं। मुझे विश्वास है कि हमारी योजनाओं से आस्था के इन केंद्रों की दिव्यता और भव्यता और अधिक बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ओंकारेश्वर गोमुख घाट पर दादा गुरु के नर्मदा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शिरकत किए। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी पहुचे थें। बता दें कि एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री की है यह तीसरी धार्मिक यात्रा है।