Site icon SHABD SANCHI

रीवा में सीएम मोहन का ऐलान, मध्यप्रदेश को देश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में किया जा रहा विकसित, दिए यह बड़ी सौगातें

रीवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को रीवा जिले के दौरे पर पहुचे। जंहा उन्होने जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में भैरवबाबा मंदिर की धर्मध्वजा चढ़ाई वही भैरवबाबा की पूजा-अर्चना किए और जन सभा को सम्बोधित किए। सीएम श्री यादव रीवा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय का विस्तारीकरण भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत करके रीवा के विकास कार्यो की शुरूआत किए है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने की।

काल भैरव लोक का होगा निर्माण

जिले के गुढ़ में भैरवनाथ मंदिर के लोकार्पण और जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उज्जैन के महाकाल लोक और निवाड़ी के रामराजा लोक के बाद अब प्रदेश में काल भैरव लोक का निर्माण किया जाएगा, जिससे विंध्य क्षेत्र भी राष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन के बड़े नक्शे पर स्थापित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम के वनवास काल का महत्वपूर्ण समय विंध्य क्षेत्र में बीता था और सरकार उन सभी स्थलों को विकसित कर रही है, जिनका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है।

आस्था, विकास और रोजगार को जोड़ने का काम

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महाकाल और काल भैरव की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में आस्था, विकास और रोजगार को एक साथ जोड़ने की नीति पर काम किया जा रहा है ताकि स्थानीय युवाओं को भी नए अवसर मिल सकें। उन्होने कहा कि रीवा के गुढ़ क्षेत्र में भैरवनाथ मंदिर के लोकार्पण के बाद क्षेत्र का धार्मिक महत्व और बढ़ गया है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी और व्यापार तथा स्थानीय गतिविधियों को गति मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने दी करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1.80 करोड़ की लागत से जीर्णाेद्धार किए गए भैरवनाथ मंदिर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को 26 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने चार अन्य निर्माण कार्यों की सौगात भी दी। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान गुढ़ स्थित भैरवनाथ मंदिर के साथ-साथ दो प्रमुख सड़कों का लोकार्पण किए है। इस मौके पर सीएम ने गुढ़ और रीवा क्षेत्र के लिए कई अहम घोषणाएं कीं, जिनसे धार्मिक पर्यटन, स्वास्थ्य सुविधाओं और रोजगार को नई दिशा मिलेगी।

सीएम ने गुढ़-रीवा के लिए बड़ी घोषणाएं की

सीएम मोहन यादव ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि गुढ़ में पोस्टमार्टम रूम के लिए अलग भवन बनाया जाएगा। गुढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे भवन का निर्माण, भैरवनाथ मंदिर के पास 2 एकड़ में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किए जाने की घोषणा किए है। उन्होने कहा कि भैरवनाथ मंदिर परिसर में रेड स्टोन मॉड्यूलिंग कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। भैरव सरोवर के विकास के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई। भैरवनाथ मंदिर में पुलिस चौकी और भवन निर्माण होगा। तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम गृह और मंदिर परिसर में गोशाला का निर्माण किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

समारोह में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, क्षेत्रीय विधायक नागेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी, देवतालाब विधायक गिरिश गौतम, मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल और भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता समेत अन्य अतिथी उपस्थित रहें।

ये रही प्रमुख घोषणाएं

काल भैरव लोक निर्माण योजना
भैरव सरोवर विकास कार्य
औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार
धार्मिक पर्यटन सर्किट विकास
गौशाला और स्थानीय सुविधाओं का निर्माण
विकास योजनाओं का क्रमवार रोडमैप
चित्रकूट व विंध्य पर्यटन विकास
स्थानीय पर्यटन सुविधाओं का विस्तार
रोजगार आधारित औद्योगिक क्षेत्र विकास

धार्मिक मार्गों का सौंदर्यीकरण

Exit mobile version