Site icon SHABD SANCHI

Niti Ayog Meeting : बैठक बीच में छोड़कर चली गई ममता बनर्जी, बोली – ‘मेरा माइक बंद कर दिया’

Niti Ayog Meeting : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक हो रही है। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। बिहार के सीएम नीतीश कुमार बैठक में नहीं पहुंचे हैं। जबकि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) बैठक में हिस्सा लेने पहुंची मगर कुछ देर बाद नाराज होकर बाहर निकल गईं। मीटिंग बीच में छोड़कर जब वह बाहर निकली तो उन्होंने सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, जब मैं बोल रही थी तो बीच में मेरा माइक बंद कर दिया।’

‘2047 में विकसित भारत’ बैठक का लक्ष्य

इस साल नीति आयोग (Niti Ayog Meeting) की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित की गई है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल उपस्थिति हुए हैं। गवर्निंग काउंसिल नीति आयोग की शीर्ष निकाय है। इसकी 9वीं मीटिंग का उद्देश्य भारत को साल 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी राज्यों को साल 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है।

बैठक छोड़कर बाहर आईं ममता बनर्जी (Niti Ayog Meeting)

बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी भी शामिल हुई। लेकिन वह बीच में ही बैठक को छोड़कर चली आईं। राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र से बाहर आकर उन्होंने मीडिया को बताया कि जब वह मीटिंग में अपनी बात कह रही थी तो उनका माइक बीच में ही बंद कर दिया गया। उन्होंने इसका विरोध भी किया कि उन्हें बोलने से क्यों रोका गया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार भेदभाव करती है। सरकार को खुश होना चाहिए था कि उन्होंने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

‘मुझे बोलने नहीं दिया’ – ममता बनर्जी

नीति आयोग की बैठक (Niti Ayog Meeting) छोड़ने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा सरकार केवल अपनी पार्टी के लोगों को बोलने का मौका दे रही है। उन्होंने बताया कि विपक्ष की ओर से केवल वह ही बैठक में शामिल हुई थी, लेकिन उन्हें भी बोलने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ उनका अपमान नहीं किया बल्कि बंगाल का भी अपमान किया है। साथ ही यह क्षेत्रीय दलों का भी अपमान है।

मुझे 5 मिनट बोलने दिया – ममता बनर्जी

मीडिया को दिए गए बयान में सीएम ममता बनर्जी ने कहा”, मैंने बैठक (Niti Ayog Meeting) का बहिष्कार किया है। चंद्रबाबू नायडू को बोलने के लिए 20 मिनट दिए गए, असम, गोवा, छत्तीसगढ़ के सीएम ने 10-12 मिनट तक बात की। मुझे सिर्फ पांच मिनट बाद बोलने पर ही रोक दिया गया। यह गलत बात है। मैं इस बैठक में इसलिए भाग ले रही हूं क्योंकि सहकारी संघवाद को मजबूत करने में मेरी अधिक रुचि है।”

बैठक में नीतीश कुमार क्यों नहीं पहुंचे? (Niti Ayog Meeting)

बता दें कि नीति आयोग की बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को बुलाया गया था। लेकिन विपक्ष दल वाले राज्य से कोई भी मुख्यमंत्री बैठक में नहीं गया। लेकिन टीएमसी प्रमुख व बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही पहुंची थी। इस बैठक में एनडीए सरकार के मजबूत दल टीडीपी प्रमुख व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी उपस्थित थे। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में गायब दिखे। माना जा रहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर वह एनडीए सरकार से नाराज हैं।

Also Read : Akhilesh Yadav States Maurya : ‘दिल्ली के wifi पासवर्ड’ अखिलेश यादव ने कहा – ‘मोहरा बन गए मौर्या जी’

Exit mobile version