केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 26 जून को दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद CBIने दिल्ली शराब नीति में CM Arvind Kejriwal की भूमिका को लेकर कोर्ट में कई दावे किए। जांच एजेंसी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति की पूरी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया पर डाल दी। CBI के मुताबिक केजरीवाल ने कहा कि शराब नीति के निजीकरण का आइडिया उनका नहीं, बल्कि मनीष सिसोदिया का था। वहीं, CM अरविंद केजरीवाल ने जांच एजेंसी के दावों का खंडन किया है। उन्होंने उन मीडिया रिपोर्ट्स का भी खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने ‘घोटाले’ के लिए मनीष सिसोदिया को जिम्मेदार ठहराया है।
केजरिवल ने सीसोदिया को बताया दोषी: CBI
सबसे पहले आपको बताते हैं कि CBI ने कोर्ट में क्या-क्या दावे किए। जांच एजेंसी के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने मगुंटा रेड्डी से पहली बार 16 मार्च 2021 को उनके दफ्तर में मुलाकात की थी। आपको बता दें कि मगुंटा रेड्डी आंध्र प्रदेश की ओंगोल सीट से TDP सांसद हैं। केजरीवाल से कथित मुलाकात के दौरान वे भी ओंगोल सीट से सांसद थे, लेकिन YSR कांग्रेस पार्टी में थे। फरवरी 2024 में मगुंटा रेड्डी YSR कांग्रेस पार्टी छोड़कर टीडीपी में शामिल हो गए थे। रेड्डी दक्षिण की राजनीति में बड़ा स्थान रखते हैं। CBI के वकील ने बताया कि मगुंटा रेड्डी ने केजरीवाल से मुलाकात कर शराब के कारोबार में मदद मांगी थी। जांच एजेंसी के मुताबिक मगुंटा रेड्डी ने बताया कि इस मुलाकात में उन्हें केजरीवाल की तरफ से मदद का भरोसा दिया गया था।
Naveen Patnayak against BJP : राज्यसभा में बढ़ेगी मोदी की टेंशन, BJD नहीं देगी समर्थन
इसके बाद 19 मार्च 2021 को के कविता ने मगुंटा रेड्डी से संपर्क किया और हैदराबाद में मिलने के लिए कहा. हैदराबाद में कविता ने रेड्डी से 50 करोड़ रुपये मांगे. रेड्डी को बताया गया कि वे पहले से ही नई शराब नीति पर काम कर रहे हैं और उन्हें इस नीति पर साथ मिलकर काम करने के लिए कहा गया. आरोप है कि यह सब CM Arvind Kejriwal की जानकारी और निर्देश पर हुआ. सीबीआई ने कहा कि CM Arvind Kejriwal का कहना है कि विजय नायर ने उनके साथ काम नहीं किया, बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज के साथ काम किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे (आतिशी और सौरभ भारद्वाज) इसमें शामिल थे, तो उन्होंने इससे इनकार किया. सीबीआई ने कहा कि उसे केजरीवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है. वह यह भी नहीं बता रहे हैं कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहे थे. जांच एजेंसी के मुताबिक केजरीवाल ने सारी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया पर डाल दी और कहा कि उन्हें आबकारी नीति के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Rahul Gandhi on Speaker : “समर्थन देंगे… पद हमें दे दो” राहुल बोले – “सरकार की नीयत साफ नहीं”
मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है : CM केजरीवाल
केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि मीडिया में कुछ ऐसा चल रहा है जो सही नहीं है। उन्होंने कहा,
उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं। मैंने कहा था कि वह निर्दोष हैं और मैं भी निर्दोष हूं। उनका उद्देश्य मीडिया में हमें बदनाम करना है। मनीष सिसोदिया बिल्कुल निर्दोष हैं। मैंने उनसे लिखवाया था कि ये बेतुके आरोप हैं।”
CM Arvind Kejriwal ने कहा कि सीबीआई के सूत्र मीडिया में क्या योजना बनाते हैं, यह देखने में दो-तीन दिन लगेंगे। केजरीवाल के इस बयान पर सीबीआई ने कहा कि किसी सूत्र ने कुछ नहीं कहा है और कोर्ट में जो भी कहा गया है, वह तथ्यों के आधार पर कहा गया है। आपको बता दें कि सीबीआई ने बुधवार 26 जून को दिल्ली के CM Arvind Kejriwal को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में केजरीवाल की पांच दिन की हिरासत मांगी है। दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल सीबीआई की याचिका का विरोध करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए। लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है, जिसे 26 जून को शाम 4.30 बजे सुनाया जा सकता है।