सीएम ने सिंगरौली में 503 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

Singrauli


CM inaugurated and laid the foundation stone of development works worth Rs 503 crore in Singrauli: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को सिंगरौली के सरई में ‘सशक्त नारी एवं जनजाति गौरव सम्मेलन’ में 503 करोड़ रुपये के 54 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 104 करोड़ के 20 कार्यों का लोकार्पण और 398 करोड़ के 34 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।

लोकार्पण में चकरिया, हरफरी, हिरवाह के स्कूल भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 8 सड़कों का डामरीकरण और बरगवां में कॉलेज भवन शामिल हैं। शिलान्यास में 11 सड़कें, 400 बिस्तर का अस्पताल और नलजल योजनाएं हैं। चितरंगी में 13, सिंगरौली में 25, देवसर में 15 और धौहनी में 1 कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में मंत्री संपतिया उइके, राधा सिंह, सांसद राजेश मिश्रा और अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *