CM Hemant Soren Update: झारखण्ड के मुख्यमंत्री हुए लापता; खोजी अभियान जारी 

Hemant Soren

CM Hemant Soren Update: सोमवार 29 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की एक टीम मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछ-ताछ करने के लिए झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। रिपोर्ट्स के मुताबिक घंटों के इंतज़ार क्र बाद भी ED को मुख्यमंत्री सोरेन का कुछ पता नहीं चला. ऐसे में दवा किआ जा रहा है कि सोरेन रेड और गिरफ्तारी के दर से फरार हैं. हालाँकि, जांच एजेंसी ने खोजी अभियान शुरू कर दिया है. 

बता दें कि ED की टीम जब सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची तो वहां सोरेन तो नहीं मिले पर परावर्तन निदेशालय को सोरेन की BMW कार (जो हरियाणा के नंबर पर रजिस्टर है) संग कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. हालाँकि ED की टीम अभी भी सोरेन के करीबियों और ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. जिसके बावजूद भी अबतक सोरेन का कुछ पता नहीं चला है. 

वहीँ, इस मामले पर भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री सोरेन या तो भाग गए हैं, या तो बीमार या उनका अपहरण हो गया है. दुबे ने लिखा “मैंने पहले ही कहा था कि झारखंड सरकार का महाधिवक्ता मेरे झारखंड के आन-बान और शान वीर शिबू सोरेन जी के बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भगोड़ा घोषित कर देगा ।आज मेरी वो बात सही साबित होती दिख रही है। मीडिया के खबरों के अनुसार या तो हेमंत सोरेन जी भाग गए हैं या तो बीमार हो गए.” 

निशिकांत दुबे द्वारा एक और पोस्ट किया गया. जिसमे उन्होंने लिखा कि लापता सोरेन ने झारखण्ड का मान-सम्मान मिटटी में मिला दिया है. सोरेन की चिंता जताते हुए उन्होंने यह बी ही कहा कि राज्यपाल कैद मुख्या सचिव और पुलिस महानिदेशक को बुलाकर मुख्यम एंट्री कैद सवास्थ्य का जायजा लेना चाहिए। 

Also read: Mahatma Gandhi: महात्मा गांधी का धर्म क्या था

दूसरी ओर, झारखण्ड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल पर लिखा “”ईडी के डर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लापता होने की खबर न्यूज चैनलों के माध्यम से प्राप्त हो रही है। अगर यह सूचना सत्य है तो, यह झारखंड के लिए संवैधानिक संकट की स्थिति है। महामहिम जी से निवेदन है कि वो मामले का संज्ञान ले और मुख्यमंत्री को तलब कर जांच एजेंसी से भागने का कारण पूछें। झारखंड की साख और प्रतिष्ठा दांव पर है।”

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *