सीधी में CM डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से लाड़ली बहनों को भेजी राशि

CM Dr. Mohan Yadav

CM Dr. Mohan Yadav sent the amount to the dear sisters with a single click in Sidhi: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को सीधी पहुंचे। जहां उन्होंने एक सौ 80 करोड़ की सौगात जिलेवासियों को दी है। जिले के सब्जी मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री हाथ में फूल की टोकरी लिए चलते रहे। लाड़ली बहनों के ऊपर उन्होंने गुलाब के फूल बरसाए।

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिये लाड़ली बहनों को राशि हस्तांतरित की है। इसके बाद मुख्यमंत्री मझौली के लिए रवाना हो गए। इसके पहले पुलिस ने सीएम को ज्ञापन देने पहुंच रहे कांग्रेसियों को नजरबंद कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे। सीएम ने यहां सीधी बाईपास स्थित नई सब्जी मंडी का लोकार्पण किया। बतादें कि यह सब्जी मंडी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इससे क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों को कई तरह से लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *