Site icon SHABD SANCHI

सीधी पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव

Rajesh Mishra

Rajesh Mishra

CM Mohan Yadav in Sidhi: बुधवार को सीधी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा की नामांकन सभा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) के साथ उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला(Deputy Chief Minister Rajendra Shukla), प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) जैसे बड़े चेहरे शामिल हुए है।

बता दें कि बुधवार को डॉक्टर राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए आज नामांकन सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित है।

कार्यक्रम का शुभारंभ 11 बजे किया गया। जिसमें 11:48 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ उपमुख्यमंत्री और अन्य लोग शामिल हुए है। सीएम सबसे पहले पंवार हवाई पट्टी के पास हेलिकॉप्टर से पहुंचे। उसके बाद कार से 8 किलोमीटर का सफर कर छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे।

क्षत्रसाल स्टेडियम में सीएम मोहन यादव ने नामांकन सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीधी विधायक रीति पाठक के साथ लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायक शामिल हुए.

नामांकन रैली में शामिल हुए हुआ सीएम

सीधी के क्षत्रसाल स्टेडियम में नामांकन सभा को सम्बोधित करने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के साथ 1 किमी की नामांकन रैली निकलकर कलेक्टर कार्यालय के लिए निकले। रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

कलेक्टर कार्यालय में भरा नामांकन

दोपहर लगभग 1:30 बजे सीधी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्र ने सीएम डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के साथ नामांकन भरा।

Exit mobile version