MCU Rewa Ka Lokarpan: मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली रीवा पत्रकारिता विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया, 45 करोड़ रुपए की लागत से बने MCU Rewa के लोकार्पण में जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
MCU Rewa Inauguration: ”मैं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, रीवा के सुन्दर, भव्य एवं सुविधायुक्त भवन का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए अत्यंत प्रसन्न हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह संस्थान देश में मीडिया और कम्प्यूटर शिक्षण का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। रीवा के मित्रों को बहुत-बहुत बधाई” ये बात मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार 20 सितंबर को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा (MCU Rewa) के लोकार्पण के दौरान कही.
सीएम चौहान ने कहा- जरूरत और युवाओं की मांग को देखते हुए हमने 2016 में इस परिसर का निर्माणकार्य प्रारंभ किया था. और निर्माण पूरा होने के बाद यहां उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर पूर्वी राज्यों के बच्चे भी आकर पढाई कर रहे हैं। मुझे ये कहते हुए ख़ुशी हो रही है कि अत्याधुनिक परिसर में स्टूडियो, कम्युनिटी रेडियो स्टेशन और कम्प्यूटर लैब स्थापित किया गया है. विद्यार्थयों को सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया और रेडियो का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के छात्र राष्ट्रीय स्तर के न्यूज़ चैनलों और समाचार पत्रों में काम कर रहे हैं.
रीवा पत्रकारिता विश्वविद्यालय का लोकार्पण
MCU रीवा के लोकार्पण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे, उनके अलावा पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह, MCU भोपाल के कुलपति प्रो केजी सुरेश, रीवा डीएम प्रतिभा पाल और नगर निगम के स्पीकर वेंकटेश पांडे समेत रीवा परिसर के कुलसचिव मौजूद रहे.
जनसंपर्क मंत्री ने बताया Rewa MCU स्थापित कैसे हुआ
मध्य प्रदेश शासन के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल जनता को संबोधित करते हुए बतया कि, रीवा में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि को स्थापित करने का आईडिया उन्हें कैसे मिला। श्री शुक्ल ने कहा- जब मैं पर्यावरण मंत्री था जब मुझे रीवा रानी तालाब पार्क के पर्यावरण को ठीक करने में सफलता मिली, फॉरेस्ट मिनिस्टर था तो टाइगर सफारी पार्क का निर्माण कराया, एनर्जी मिनिस्टर था तो 24 घंटे बिजली की व्यवस्था और सोलर प्लान का निर्माण कराया। जब मैं जनसंपर्क मंत्री बना तो मुझे लगा इसमें रहकर मैं क्या करता हूं?
तब रीवा के वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ला से पुछा की मुझे क्या करना चाहिए? तो उन्होंने मुझसे कहा ‘रीवा में माखनलाल पत्रकारिता विवि का परिसर बन जाए तो बहुत बड़ा काम हो जाएगा। लेकिन पहले भोपाल VC ने कहा कि रीवा में ये नहीं चलेगा। मैंने कहा ‘‘हमारे रीवा में बच्चों को राजनीति और पत्रकारिता बचपन में ही घूटी की तरह पीला दी जाती है” यहां नहीं चलेगा तो कहां चलेगा? इसके लिए मैंने कहा कि फिजिबिलिटी स्टडी करा लीजिये। फिजिबिलिटी स्टडी के बाद पता चला कि रिपोर्ट बड़ी पोसिटिव है, यहाँ तो बहुत स्कोप और पोटेंशियल है. इसके बाद ही मैंने 45 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को शुरू करवाया। मैंने जैसा सोचा था वैसा ही हुआ, आज इस रीवा परिसर में नार्थ ईस्ट के स्टूडेंट्स भी पढ़ने के लिए आ रहे हैं. भविष्य में अगर जरूरत पड़ी तो इसे G+2 से G+5 बना दिया जाएगा।
भोपाल कैंपस से ज्यादा भव्य है Rewa MCU
जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने कहा- कुछ दिन पहले हम लोग भोपाल परिसर का लोकार्पण करने पहुंचे थे तो लोग कह रहे थे कि रीवा में जो परिसर बना है तो तो भोपाल वाले से भी ज्यादा भव्य है. हमारा काम तो अधोसंरचना तैयार करना है लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि हम सांस्कारिक शिक्षा देकर ऐसे लोगों को तैयार करें जो पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की तरह भाव से भरें हों. जिनके अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना हो ऐसा होने के बाद भारत को विश्वगुरु होने से कोई नहीं रोक सकता है.
लोकार्पण के दौरान मिलीं तीन सौगातें
जनसंपर्क मंत्री ने लोकार्पण के दौरान ही MCU Rewa की झोली में तीन सौगातें भर दीं. उन्होंने रीवा पत्रकारिता विश्वविद्यालय की लैंड लीज रेंट को माफ़ करवाने का वादा किया और मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपए के अनुदान जारी करने का आश्वाशन दिया। इसके अलावा मौके पर ही 15 करोड़ से अधिक की लागत पर बालिका छात्रावास, जिम और स्पोर्ट्स कोर्ट के निर्माण का भूमिपूजन किया।
रीवा डीएम ने कहा- यहां का स्टूडियो IIM से अच्छा
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा, यह कितना अच्छा संयोग है कि 2016 में जब राजेंद्र शुक्ल जनसंपर्क मंत्री थे तब MCU Rewa का निर्माणकार्य शुरू हुआ था और आज परिसर का लोकार्पण हो रहा है तब भी श्री शुक्ल जनसंपर्क मंत्री हैं. मैं इस परिसर को देखकर काफी खुश हूं. एक बार मैं प्रशिक्षण के लिए IIM गई थी जहां मैंने स्टूडियो देखा था, आज Rewa MCU का स्टूडियो देखा तो लगा कि यहां का स्टूडियो IIM के स्टूडियो से ज्यादा अच्छा है. अधोसंरचना बहुत खूबसूरत है लेकिन कॉलेज की शान छात्र होते हैं जिन्हे राष्ट्रवादी पत्रकारिता पर काम करना चाहिए।
Top 10 यूनिवर्सिटी में MCU
MCU भोपाल के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने बताया कि- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि देश के टॉप 10 जर्नलिज्म कॉलेजों में चौथा स्थान रखता है. मुझे ये बताते हुए गर्व होता है कि, मध्य प्रदेश के गावों में कम्प्यूटर शिक्षा को MCU ने पहुँचाया है, प्रदेश में BCA का कोर्स सबसे पहले MCU ने शुरू किया, और प्रदेश में ज्यादातर पटवारी MCU से पढ़कर निकले हैं. एक वक़्त ऐसा था जब दो कमरों में MCU संचालित होता था, और आज पूरे देश में 5 परिसर, 1600 से अधिक केंद्र और 2 लाख से ज्यादा छात्र हमसे जुड़े हैं. बिना अनुदान के इस मुकाम तक पहुंचना सफलता का सबसे बड़ा उदाहरण हैं.
NAAC की तैयारी
भोपाल कुलपति ने बताया कि अब हम NAAC की मान्यता हासिल करने पर काम कर रहे हैं. साथ ही नए कोर्स शुरू करने जा रहे हैं. जहां पत्रकारों को भी न्यू मीडिया औरु सोशल मीडिया मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी। विंध्य के पत्रकारों को Fact Checking, Digital Media का प्रशिक्षण देंगे और उनके सर्टिफिकेट भी मिलेगा।