CM Atishi On Delhi blast : दिल्ली ब्लास्ट पर CM आतिशी ने सरकार को लिया आड़े हाथ, बोलीं आज अंडरवर्ल्ड जैसे हैं दिल्ली के हालत

CM Atishi On Delhi blast : दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए धमाके पर सीएम आतिशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी बीजेपी की केंद्र सरकार की है। उन्होंने आगे कहा कि आज दिल्ली के हालात 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड जैसे हो गए हैं। दिल्ली सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए धमाके के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, लेकिन केंद्र सरकार अपना काम छोड़कर चुनी हुई दिल्ली सरकार के काम रोकने में लगी हुई है।

आतिशी ने इस धमाके को सरकार की विफलता बताया। CM Atishi On Delhi blast

उन्होंने इस घटना को केंद्र सरकार की विफलता बताया और कहा कि आज दिल्ली के हालात 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड जैसे हो गए हैं। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में आए दिन गैंगस्टरों द्वारा जबरन वसूली की घटनाएं सुनने को मिलती हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। स्कूल के बाहर हुए धमाके को दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह भाजपा की विफलता का नतीजा है।

आतिशी ने भाजपा को याद दिलाईं उसकी जिम्मेदारियां।

आपको बता दें कि आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली सरकार के काम को रोकने की कोशिश कर रही है, जबकि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पूरी तरह से उनकी है। आतिशी ने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा के पास न तो काम करने की नीयत है और न ही क्षमता। अगर गलती से भी दिल्ली की जनता ने भाजपा को दिल्ली की जिम्मेदारी दे दी तो वह स्कूल, अस्पताल, बिजली और पानी का वही हाल कर देगी जो उसने कानून व्यवस्था का किया है। उन्होंने भाजपा से अपील की कि वह अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान दे और चुनी हुई दिल्ली सरकार के काम में दखल देना बंद करे।

सुबह सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाका हुआ। CM Atishi On Delhi blast

धमाका रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल से करीब 200 से 250 मीटर की दूरी पर हुआ, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की 89वीं बटालियन की टीम मौके पर पहुंच गई। त्योहारी सीजन के बीच हुए इस धमाके को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने चिंता जताई है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने अपनी शुरुआती जांच में इसे क्रूड बम बताया है, लेकिन पूरी जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *