मौसम। मई माह में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिसका असर देश भर में देखा जा रहा है। चमक गरज के साथ ही बारिश हो रही है तो वही धूंल भरी आधी चलने से सब कुछ अस्त-व्यस्त हो रहा है। इसी बीच देश के उत्तराखंड में मौसम का रूख तेज रहा है। जानकारी के तहत देहरादून में बादल फटने से सांग नदी में बाढ़ आ गई। इस दौरान कई टूरिस्ट फंस गए। हालांकि, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। बिगड़े मौसम का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर ऋषिकेश के पास सड़क पर मलवा आने से कुछ देर रास्ता बंद रहा और तीर्थ यात्रियों को रूकना पड़ा है।
26 राज्यों में मौसम का अलर्ट
मौसम विभाग ने खराब हो रहे मौसम को लेकर देश के 26 राज्यों में अलर्ट जारी किया है। जंहा चमक गरज के साथ बारिश होगी और आधी चलेगी। मध्यप्रदेश में मौसम समस्या बना। भोपाल, देवास, इंदौर, उज्जैन, खंडवा समेत विंध्य क्षेत्र में बारिश होने के साथ ही ओले भी गिरे है। तेज आधी चलने के कारण कई जगह मौसम से लोगो को समस्या आई।
आगामी तीन दिनों तक जाने किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम
6 मई- राजस्थान, गुजरात और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और तेज़ हवाओं का असर रहेगा। दक्षिण भारत के कर्नाटक और केरल में भी मौसम बिगड़ सकता है।
7 मई- गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। पूर्वाेत्तर राज्यों में भी भारी बारिश शुरू हो सकती है।
8 मई- महाराष्ट्र, गुजरात और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट रहेगा। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। दक्षिण भारत में तटीय इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।