Cloud Kitchen Business Idea: घर बैठे ही क्लाउड किचन बिजनेस शुरू करने का आईडिया

Cloud Kitchen Business Idea

Cloud Kitchen Business Idea: यदि आप भी घर बैठे ही बिजनेस करना चाहते हैं तो क्लाउड किचन का आईडिया आपके लिए एक बेस्ट आइडिया सिद्ध हो सकता है। जी हां, क्लाउड किचन(ghar baithe kare kamai) आपको आपकी सुविधा अनुसार घर बैठे फूड डिलीवरी का काम करने का मौका देता है जहां आप कम लागत में ही इस बिजनेस को शुरू कर खाने खिलाने के शौक को पूरा कर सकते हैं।

Cloud Kitchen Business Idea
Cloud Kitchen Business Idea

जैसा कि हमने बताया यदि आप भी कुकिंग करने का शौक रखते हैं और ऑनलाइन फूड डिलीवर करना चाहते हैं तो क्लाउड किचन बिजनेस आपके लिए एक वन स्टॉप सॉल्यूशन हो सकता है। इस तरह का बिजनेस कर आम जोमैटो स्विग्गी (zomato swiggy food delivery app) जैसे एप के माध्यम से लोगों को फूड डिलीवर करवा सकते हैं जहां आपको रेस्टोरेंट के रेंट का खर्चा नहीं भुगतना पड़ता और घर बैठे ही आप अच्छी खासी कमाई करते करते हैं।

और पढ़ें: Bank Interest Rate New Rule: देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक ने FD पर घटाई अपनी ब्याज दर

क्लाउड किचन में आपको केवल घर का छोटे से किचन ,दो-तीन हेल्पर और पैकिंग स्टाफ की जरूरत पड़ती है। यहां आप कम लागत में ही आराम से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं बिज़नेस एक्सपर्ट की माने तो क्लाउड किचन में शुरुआती दौर में आपको केवल ₹200000 का निवेश(cloud kitchen investment) करना पड़ सकता है जहां आप रोजाना 30 से 35 फूड ऑर्डर सर्वे कर सकते हैं।

ब्लाउज किचन का बिजनेस शुरू करने के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी है (cloud kitchen shuru karne ke liye jaruri documents)

क्लाउड किचन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपक fssai लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। इसके बाद आपको ऑनलाइन लाइसेंस लेना पड़ता है जहां आपको gst नंबर की भी जरूरत पड़ती है। आप चाहे तो अपने किचन के लिए किराए पर ली हुई जगह को भी रजिस्टर करवा सकते हैं और आपको फायर सेफ्टी और म्युनिसिपल काउंसिल से भी मंजूरी लेनी होगी।

इस बिज़नेस को कैसे प्रोमोट करें(promotion of cloud kitchen business)

क्लाउड किचन बिजनेस को प्रमोट करने के लिए आपको फेसबुक इंस्टाग्राम इत्यादि पर अपना पेज बना सकते हैं और यहां पर अपने द्वारा बनाई गई खूबसूरत डिशेस की फोटो अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप जोमैटो, स्विग्गी जैसे ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म पर भी अपना बिजनेस रजिस्टर कर सकते हैं जिससे धीरे-धीरे आपका कस्टमर बेस बढ़ने लगता है और आपको ऑर्डर मिलने लगते हैं। क्लाउड किचन बिजनेस शुरू करने के बाद 6 महीने तक बिजनेस प्रमोशन और ब्रेक इवन प्वाइंट को छोड़ दें तो 6 महीने के बाद आप हर महीने 30,000 से 1 लाख की कमाई कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *