vijay Kumar Chaudhary Press Confrence: JDU का क्लियर कट! 16 से कम सीटों पर बात नहीं बनेगी

vijay Kumar Chaudhary Press Confrence

vijay Kumar Chaudhary Press Confrence: I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार विभिन्न पार्टियों के नेताओं का बयान सामने आ रहे हैं. हर दिन गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर जारी है. गठबंधन में सभी घटक दलों का अपना-अपना मांग है. सभी अपने-अपने हिसाब से लोकसभा चुनाव को लेकर सीट फिक्स करना चाहते है. कई घातक दलों ने तो सीटों को लेकर पब्लिक प्लेटफार्म पर आकर अपनी मंशा भी साफ़ कर दी है. सीएम नितीश कमी पार्टी JDU बीते कुछ दिनों से लगातार खुलकर बोल रही है कि वह 16 सीटों से कम पर समझौता नहीं करेगी। पहले केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी 16 से काम सीटों पर समझौता माहि करेगी और अब मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी इस मामले पर बयान दिया है.

मंत्री विजय कुमार चौधरी (vijay Kumar Chaudhary) ने आज पटना के पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशारों-इशारों में साफ़ कर दिया कि JDU अपने 16 सीटों से काम पर कमाई समझौता नहीं करने वाली है. उन्होंने यह भी कहा JDU बिना मतलब का कुछ भी नहीं बोलती है. न ही कुछ अचानक से सोचती है. सबकुछ पहले ही तय रखती है. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक बार फिर दोहराया कि सीट शेयरिंग पर जल्द से जल्द फैसला होना चाहिए।

हम RJD के साथ गठबंधन में हैं

गठबंधन पर अपनी बातों को रखते हुए जदयू मंत्री ने कहा कि जदयू का गठबंधन RJD के साथ है. वहीं, RJD का कांग्रेस और वाम दलों के साथ गठबंधन है. विजय चौधरी ने कहा कि पिछली बार हम 17 सीटों पर लड़े थे और 16 सेटों पर जीत हासिल की थी. इसमें कोई नई बात नहीं है. न कोली बात अचानक की गई है ये तो 5 साल पुरानी बात है कि जदयू के पास 16 संसद हैं.

सीटों के बंटवारे में देरी उचित नहीं

उन्होंने आगे कह,”उसके पहले हमलोग एनडीए में थे. तब राजद का कांग्रेस और वाम दाल के साथ गठबंधन था. उन्होने गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग पर चर्चा तेजी से होनी चाहिए और सीट बंटवारे में देरी नहीं करना चाहिए। सीट बंटवारे में अब देरी करना उचित नहीं है. सीट पर फैसला आने में अगर देरी होती है तो इससे इंडिया गठबंधन को ही नुकसान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *