Class 12th board exams from 25th: माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 25 फरवरी से आरंभ हो रही हैं, जो 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है। पेपर काफी भी वितरित कर दिए गए हैं, जो थानों में सुरक्षार्थ रखवाए गए हैं।
बताया गया है कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रात: 8 बजे एवं परीक्षा कक्ष में प्रातरू 8.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रात: 8.45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न-पत्र दिए जाएंगे। प्रत्येक परीक्षार्थी का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी यथा संभव पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आएंगे। परीक्षा केन्द्र में अन्य कोई अवांछित सामग्री लेकर आना वर्जित रहेगा। कक्षा 12वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र मंगलवार 25 फरवरी को होगा।
कक्षा 12वीं यह है टाइम टेबल
25 फरवरी- हिन्दी
28 फरवरी- अंग्रेजी
01 मार्च – उर्दू और मराठी
०4 मार्च- एनिमल हस्बैण्डरी मिल्क ट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एवं फिशरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, अर्थशास्त्र तथा फिजिक्स
०5 मार्च- बायोटेक्नॉलाजी, गायन वादन एवं तबला पखावज
०6 मार्च- ड्राइंग एण्ड डिजाइन
०7 मार्च- भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य का प्रश्नपत्र
०8 मार्च-बायलॉजी
10 मार्च- मनोविज्ञान
11 मार्च – इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस
12 मार्च – संस्कृत
17 मार्च- केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलिमेंट आफ साइंस एण्ड मेथमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
20 मार्च- समाजशास्त्र
21 मार्च- नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क के सभी विषय और शारीरिक शिक्षा का प्रश्नपत्र
22 मार्च- कृषि, होम साइंस (कला समूह) तथा बुककीपिंग एण्ड एकाउंटेन्सी
24 मार्च- राजनीति शास्त्र
25 मार्च-गणित