कटनी में बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, छोड़ा वाटर केनन

कटनी। एमपी के कटनी जंक्शन में रविवार को दीवार तोड़ने पहुचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और वाटर केनन से स्थित को नियंत्रित किया। दरअसल बजरंग दल के कार्यकर्त्ता भारी संख्या में रेल्वे की दीवाल तोड़ने के लिए पहुचे थे। बताया जाता है कि कार्यकर्त्ताओं के हाथों में हथौड़े थें।

मंदिर से दीवाल हटाने की मांग

बताया जाता है कि कटनी रेल्वे स्टेशन की दीवाल से लगा हुआ मंदिर है। बजरंग दल के कार्यकर्त्ता लगातार दीवाल को हटाने की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि दीवाल होने से मंदिर का रास्ता प्रभावित है और दीवाल खड़ी करके भगवान को इस तरह से बंद नही किया जा सकता है। मंदिर के चारों ओर रेल्वे ने दीवाल बनाई थी और बजरंग दल के कार्यकर्त्ता इसे हटाने की मांग कर रहे है।

बंजरगदल के 7 कार्यकर्त्ता घायल

कटनी रेलवे स्टेशन में हुए विवाद के दौरान बंजरगदल के 7 कार्यकर्त्ता घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि इस झड़प में पुलिस कर्मी भी घायल हुए है। प्रशासन का कहना है कि लाठीचार्ज नही किया गया है। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने भीड़ को भगाया है। वही इस मामले में प्रशासन और रेल्वे अधिकारियों के बीच सोमवार को बैठक होने जा रही है। जिससे बजंरगदल के लोगो की मांग पत्र पर रेलवे अधिकारियों से चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *