Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव Maharashtra Assembly Election के मद्देनजर 20 नवंबर को मतदान होना है। इसके अलावा 23 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से एक दिग्रस विधानसभा सीट है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। दिग्रस विधानसभा सीट उन चुनिंदा विधानसभा सीटों में से एक है, जिस पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। इस सीट से फिलहाल शिवसेना उम्मीदवार संजय राठौड़ विधायक हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में संजय राठौड़ को 1,36,338 वोट मिले थे। इस दौरान एनसीपी के तारिक साहिर लोखंडवाला और निर्दलीय उम्मीदवार संजय उत्तमराव को हार का सामना करना पड़ा था।
कौन हैं संजय राठौड़ | Maharashtra Assembly Election
संजय दुलीचंद राठौड़ महाराष्ट्र के यवतमान जिले के बड़े शिवसेना नेता हैं। वह दिग्रस-दरव्हा विधानसभा सीट से शिवसेना विधायक हैं। साल 2014 में उन्होंने दिग्रस विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। इस दौरान संजय राठौड़ को 1,21,216 वोट मिले थे। जबकि एनसीपी उम्मीदवार वसंतराव विश्वासराव घुईखेड़कर को 41,352 वोट मिले। इस दौरान संजय राठौड़ ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 79,864 वोटों के अंतर से हराया। आपको बता दें कि राठौड़ विदर्भ में शिवसेना के नेता हैं, जो यूबीटी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, लेकिन 2022 में वे एकनाथ शिंदे की शिवसेना के खेमे में शामिल हो गए।
कौन हैं माणिकराव ठाकरे |Maharashtra Assembly Election
माणिकराव गोविंदराव ठाकरे महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। इससे पहले वे 1985 से 2004 तक दारव्हा विधानसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य थे। बाद में उन्हें जनवरी 2003-2004 के दौरान ऊर्जा मंत्रालय का पोर्टफोलियो दिया गया और जुलाई 2004 में वे महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा मंत्री पद से हटाए गए 22 मंत्रियों में से एक थे। आपको बता दें कि माणिकराव भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं।
दिग्रस विधानसभा सीट का इतिहास
2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना नेता संजय राठौड़ ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 1,21,216 वोट मिले थे। वहीं, एनसीपी उम्मीदवार वसंत विश्वासराव घुईखेड़कर को 41,352 वोट मिले थे। इसके अलावा 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार संजय राठौड़ को 1,36,824 वोट मिले थे। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार संजय देशमुख को 73,217 वोट मिले थे।