Civil defense volunteers will be prepared in Rewa colleges also: आपात स्थितियों में मदद करने के लिए अब कॉलेजों में भी सिविल डिफेंस वालेंटियर्स तैयार किए जाएंगे। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है। जिसमें सभी कॉलेजों के प्राचार्यों से कहा गया है कि वह अपने कॉलेजों के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्रों के पंजीयन सिविल डिफेंस वालेंटियर्स के लिए कराएं। साथ ही यदि अन्य कोई छात्र भी इसके लिए इच्छुक हैं तो उन्हें भी वालेंटियर्स बनने का अवसर दिया जाएगा।
सरकार ने कई विभागों को इस तरह से वालेंटियर्स तैयार करने के लिए कहा है। रीवा नगर निगम ने करीब आधा सैकड़ा से अधिक संख्या में वालेंटियर्स की नियुक्ति भी कर डाली है और उनको प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। साथ ही कहा गया है कि आगे भी वालेंटियर्स बनाने के लिए प्रक्रिया चलती रहेगी। इसमें हर क्षेत्र के विशेषज्ञों और जानकारों को भी जोड़ा जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में उनकी मदद ली जा सके।