Civil court clerk dies in road accident in Maihar: मैहर में रविवार रात सतना रोड पर संत थाम स्कूल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में सिविल कोर्ट के लिपिक दुर्गेश पटेल (31 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ड्यूटी से घर लौट रहे दुर्गेश की बाइक सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में जा गिरी। स्थानीय नागरिकों ने सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही को लेकर प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश जताया है।जानकारी के अनुसार, दुर्गेश पटेल न्यायालय से अपनी ड्यूटी पूरी कर मैहर में अपने निवास लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे खोदे गए एक गहरे गड्ढे में गिर गई।
इसे भी पढ़ें : रीवा को मिलेगी नई सौगात, SGMH में लगेगी 6 करोड़ 40 लाख की गैस्ट्रोलॉजी मशीन, डिप्टी सीएम ने किया अनुबंध
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गड्ढे के आसपास न तो बैरिकेडिंग थी और न ही कोई चेतावनी संकेत, जिसके कारण अंधेरे में गड्ढे का अंदाजा लगाना मुश्किल था। कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह असंतुलित होकर गड्ढे में गिरे।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्गेश को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुर्गेश पटेल मूल रूप से मंडला के निवासी थे और वर्तमान में मैहर में रह रहे थे। इस हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया है। लोगों का कहना है कि यदि सड़क किनारे खुदाई कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता, जैसे बैरिकेडिंग और चेतावनी संकेत लगाए जाते, तो यह हादसा टाला जा सकता था।नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्यों की कड़ी निगरानी की जाए, बैरिकेडिंग को अनिवार्य किया जाए और पर्याप्त सुरक्षा संकेत सुनिश्चित किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।