City buses strike in Bhopal for four days: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 4 दिन से सिटी बसें नहीं दौड़ रही हैं। जिससे इस पर सफ़र करने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल 300 से ज्यादा ड्राइवर और कंडक्टर PF (प्रोविडेंट फंड) की राशि जमा नहीं होने से नाराज हैं। इसके चलते वे करीब 150 सिटी बसों का संचालन नहीं कर रहे हैं। सोमवार को भी ये सिटी बसें नहीं चलाई गईं। जिसकी वजह से कई रूटों पर सिटी बसों के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने संबंधित बस कंपनी को नोटिस जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक मां एसोसिएट की सिटी बसों का संचालन 14 जून से ही बंद है। PF (प्रोविडेंट फंड) की राशि को लेकर बाग मुगालिया स्थित सिटी बस डिपो में भोपाल सिटी यान चालक-परिचालक ट्रेड यूनियन इंटक भोपाल के बैनर तले ड्राइवर और कंडक्टर्स प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि संबंधित बस कंपनी ने करीब 14 महीने की PF (प्रोविडेंट फंड) राशि जमा नहीं कराई है। उनका कहना है कि राशि जमा कराने के बाद ही बसें चलाएंगे। बतादें कि इस मामले में अब बीसीएलएल भी कार्रवाई करने का मन बना रहा है। संबंधित बस कंपनी को बीसीएलएल ने नोटिस जारी किया है। जिसमें कंपनी से राशि जमा नहीं होने की वजह पूछी गई है।
इसे भी पढ़ें : Rewa News: दो गुटों के बीच हुई गैंगवार में चली गोलियां, रातभर थाना में बैठकर पुलिस ने करा दिया समझौता
25 रूट पर संचालित होती हैं सिटी बसें
बतादें कि राजधानी भोपाल के 25 रूट पर कुल 368 बसें संचालित होती हैं। ये सभी बसें शहर के पुरे एरिया को कवर करती हैं। बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, एमपी नगर, मिसरोद, अयोध्या बायपास, करोंद, मंडीदीप, भोजपुर, होशंगाबाद रोड, कोलार रोड, गांधीनगर, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चिचली, बंगरसिया, रायसेन रोड, भौंरी, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा समेत अधिकांश शहरी इलाकों में सिटी बसें चलती हैं।
डेढ़ लाख यात्री रोजाना करते हैं सफर
भोपाल में सिटी बसों में प्रतिदिन डेढ़ लाख से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 40% यानी करीब 60 हजार महिलाएं यात्रा करती हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में नौकरीपेशा और स्टूडेंट्स भी बसों से ही आना-जाना करते हैं। किराये की बात करें तो सिटी बस में विभिन्न रूटों पर न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 रुपए तक किराया लगता है। सभी बसों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और कैमरे लगाए गए हैं। यात्रा के दौरान कोई भी शिकायत हो तो महिलाएं कॉल सेंटर नंबर- 9752399966 पर संपर्क कर सकती हैं।
Visit our youtube channel: shabd sanchi