Citroen Basalt, Aircross और C3 Dark Editions लॉन्च: ब्लैक-आउट लुक के साथ स्टाइल का नया तड़का

फ्रेंच ऑटोमेकर Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी तीन पॉपुलर कारों – Citroen Basalt, Aircross और C3 के Dark Editions लॉन्च कर दिए हैं। ये स्पेशल एडिशन मॉडल्स अपने बोल्ड और स्टाइलिश ऑल-ब्लैक लुक के साथ डिजाइन किए गए हैं, जो Premium SUV Experience April 2025 की तलाश करने वालों के लिए शानदार ऑप्शन हैं। इन कारों को टॉप-स्पेक ट्रिम्स में पेश किया गया है, और इनका पहला यूनिट क्रिकेट लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी को डिलीवर किया गया है। आइए, जानते हैं Citroen Basalt, Aircross और C3 Dark Editions Specifications, Features और Price के बारे में विस्तार से।

Citroen Basalt, Aircross Vs C3 Dark Editions Specifications


इन तीनों Dark Editions में मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं, यानी इंजन और परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड मॉडल्स जैसे ही हैं। Citroen Basalt और Aircross Dark Editions में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 110 hp और 190 Nm (मैनुअल) या 205 Nm (ऑटोमैटिक) टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। Basalt का माइलेज 19.5 kmpl और Aircross का 18.5 kmpl है। दूसरी ओर, C3 Dark Edition में दो इंजन ऑप्शंस हैं: 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (82 hp, 115 Nm) और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल। C3 का सस्पेंशन सेटअप सिटी और हाईवे राइड्स के लिए आरामदायक है, जबकि Basalt और Aircross में SUV जैसी रोड प्रेजेंस मिलती है। तीनों मॉडल्स में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक्स (फ्रंट) हैं।

Citroen Basalt, Aircross Vs C3 Dark Editions Features


Dark Editions का सबसे बड़ा आकर्षण इनका स्टील्थी ऑल-ब्लैक लुक है। इनमें Perla Nera Black पेंट स्कीम दी गई है, जो डार्क क्रोम ग्रिल, डबल शेवरॉन लोगो, ग्लॉस ब्लैक बंपर और डोर हैंडल्स के साथ आती है। इंटीरियर में लेदरेट सीट्स और डैशबोर्ड पर लावा रेड स्टिचिंग है, जो Sporty Vibe देता है। हाई-ग्लॉस ब्लैक गियर लीवर, इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स और सीटबेल्ट कुशन्स जैसे फीचर्स प्रीमियम फील बढ़ाते हैं। Basalt और Aircross के Dark Editions टॉप-स्पेक Max ट्रिम पर बेस्ड हैं, जबकि C3 का Dark Edition Shine ट्रिम में उपलब्ध है। तीनों मॉडल्स में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, और रिवर्स कैमरा जैसे Modern Features हैं। सिल्वर स्किड प्लेट्स और Dark Edition बैजिंग इनकी एक्सक्लूसिविटी को हाइलाइट करती हैं।

Premium SUV Experience April 2025


Citroen के Dark Editions उन कस्टमर्स को टारगेट करते हैं जो स्टाइल और एक्सक्लूसिविटी चाहते हैं। ये मॉडल्स Hyundai Creta Knight Edition, Tata Harrier Dark Edition और MG Hector Blackstorm जैसे कॉम्पिटिटर्स को टक्कर देते हैं। ऑल-ब्लैक थीम और प्रीमियम इंटीरियर के साथ ये कारें Urban Lifestyle के लिए परफेक्ट हैं। Basalt की कूपे-SUV डिजाइन, Aircross की रग्ड SUV स्टाइलिंग और C3 की हैचबैक वर्सटिलिटी इन्हें अलग-अलग सेगमेंट्स में मजबूत बनाती हैं। लिमिटेड प्रोडक्शन रन होने के कारण ये मॉडल्स Exclusive Feel देते हैं।

Citroen Basalt, Aircross Vs C3 Dark Editions Price


Citroen C3 Dark Edition की शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से 19,500 रुपये ज्यादा है। Citroen Aircross Dark Edition की कीमत 13.13 लाख रुपये से शुरू होती है (टर्बो मैक्स MT) और 14.27 लाख रुपये तक जाती है (टर्बो मैक्स AT), जो स्टैंडर्ड वेरिएंट से 22,500 रुपये प्रीमियम है। Citroen Basalt Dark Edition की कीमत 12.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ये मॉडल्स 10 अप्रैल 2025 से सभी Citroen डीलरशिप्स पर उपलब्ध हैं। लॉन्च ऑफर्स में चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स पर 5% कैशबैक और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *