Site icon SHABD SANCHI

CID ACP Pradyuman Death | CID में होगी ACP प्रद्युमन की मौत!

CID ACP Pradyuman Death

CID ACP Pradyuman Death

CID ACP Pradyuman Death News, Reason | टीवी सीरियल्स के फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो लंबे समय तक चलने वाले शो ‘CID’ में एक ऐसा ट्विस्ट सामने आया है, जिसने इसके फैंस को हैरानी में डाल दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘CID’ शो के सबसे प्रतिष्ठित किरदार ACP प्रद्युम्न, जिन्हें अभिनेता शिवाजी साटम (Actor Shivaji Satam) ने बखूबी निभाया, की आगामी एपिसोड में मौत होने वाली है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश का मौसम: अप्रैल में गर्मी का प्रकोप और बारिश की संभावना

यह खबर तब आई जब ‘सीआईडी’ (CID Season 2) का दूसरा सीजन, जो दिसंबर 2024 में शुरू हुआ, दर्शकों के बीच फिर से चर्चा में आया। सोनी टीवी पर प्रसारित और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे इस नए शो में एक बम विस्फोट की कहानी दिखाई जा रही है।

बताया जा रहा है की इसमें ACP प्रद्युम्न की जान जाने की बात कही जा रही है। इस विस्फोट को शो के नए खलनायक बारबोसा, जिसे तिग्मांशु धूलिया ने निभाया है, द्वारा अंजाम दिया जाता है।

सीआईडी में ACP प्रद्युम्न (CID ACP Pradyuman) का किरदार 1998 से 2018 तक चले पहले सीजन का मुख्य आधार रहा। उनकी मशहूर डायलॉग “कुछ तो गड़बड़ है, दया” और दरवाजा तोड़ने का आदेश आज भी लोगों की जुबान पर है। शि

वाजी साटम ने इस किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया कि यह भारतीय टीवी का एक आइकन बन गया। अब उनकी मौत की खबर ने फैंस के बीच उदासी और उत्सुकता दोनों पैदा कर दी है। CID के ACP Pradyuman पूरे सोशल मीडिया में वायरल है। इनको लेकर काफी मीम्स भी वायरल होते हैं।

यह भी पढ़ें: MP Board Result 2025 को लेकर CM Mohan Yadav ने कही बड़ी बात, इस दिन जारी होंगे परिणाम

सोशल मीडिया, खासकर X पर लोग अपने तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। कुछ का मानना है कि यह शो को नया रंग देने की कोशिश है, तो कुछ इसे किरदार का अंत मानकर निराश हैं।

‘CID’ का इतिहास उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। पहले सीजन के बाद इसके किरदारों की वापसी ने दर्शकों को फिर से जोड़ा। लेकिन क्या यह ACP प्रद्युम्न का स्थायी अंत है या कोई नया ड्रामा? यह सवाल फैंस के मन में कौतुहल बनाए हुए है। इस खबर ने न सिर्फ शो की लोकप्रियता को बढ़ाया, बल्कि इसके भविष्य पर भी चर्चा छेड़ दी है।

Exit mobile version