Churu Fighter Jet Crash : 5 महीने में तीन बार क्रैश हुआ जगुआर विमान, हवा में ब्लास्ट, दोनों पायलट की मौत 

Churu Fighter Jet Crash : राजस्थान के चूरू जिले में आज बुधवार को भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में पायलट और को-पायलट दोनों की मौत हो गई है। दुर्घटना वाली जगह पर प्लेन का मलबा बिखरा पड़ा है और शव के टुकड़े भी मिले हैं। वायु सेना ने इस मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी बनाने का आदेश दिया है। 

लड़ाकू जागुआ विमान ने सूरतगढ़ से भरी थी उड़ान

सूरतगढ़ से एक लड़ाकू विमान उड़ान भर रहा था। इस विमान में दो पायलट सवार थे, जिनकी मौत हो गई है। यह विमान रतनगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की खबर मिलते ही वायुसेना ने दो हेलीकॉप्टर मौके पर भेजे। अभी वायुसेना ने जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।

गांव भाणूदा में क्रैश हुआ लड़ाकू विमान 

चूरू के पुलिस अधिकारी जय यादव ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12:40 बजे राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में यह विमान क्रैश हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे के पास से शव के टुकड़े मिले हैं, जो काफी क्षत-विक्षत हैं। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले तकनीकी खराबी की वजह से पायलट अपना इजेक्ट नहीं कर पाया। 

आसमान में हुआ था जोरदार धमाका : ग्रामीण 

जानकारी के मुताबिक, इस जगुआर जेट को श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी। यह टू सीटर ट्रेनिंग विमान था, जिसका इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले आसमान में आवाज सुनी, फिर जोरदार धमाका हुआ। उसके बाद घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई। अभी तक हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरी बात साफ हो सकेगी। 

5 महीने में तीन बार क्रैश हुआ जगुआर विमान

बता दें वायुसेना का लड़ाकू जगुआर विमान पहली बार क्रैश नहीं हुआ है बल्कि पिछले पांच महीनों में ही देश में तीन बार जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इससे पहले 7 मार्च को अंबाला में और 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में जगुआर ट्रेनर विमान गिरा था। अंबाला में पायलट सही से बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन जामनगर के हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े : Gujarat Bridge Collapsed : गंभीरा पुल गिरने पर अरविन्द केजरीवाल बोले – ‘गुजरात में घटिया पुल क्यों बन रहें’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *