सीधी। एमपी के सीधी जिले के चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा को रीवा जोन के प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडे ने संस्पेड करके लाइन अटैच कर दिया है। टीआई के एक वर्ष की वेतनवृद्धि रोकने का आदेश जारी करते हुए पूरे मामले की जांच के निर्देश भी दिए गए है।
यह था मामला
दरअसल शिक्षा विभाग में कार्यरत गणपति पटेल 31 जनवरी को रिटायर्ड हुए थें और इस अवसर पर उनके घर के लोग एंव स्टाफ के लोग डीजे बजाते हुए उनका वेलकंम कर रहे थे। इसी बीच घर में सो रहे चुरहट टीआई पुष्पेन्द्र मिश्रा घर से बाहर निकले और डीजे बजाने को लेकर न सिर्फ अपत्ति किए बल्कि जश्न मना रहे लोगो को पुलिसिया रौब में पकड़ कर वाहन में ठूस दिए और थाने ले गए।
वीडियों वायरल होने पर मामला आया सामने
चुरहट थाना प्रभारी के द्वारा रिटायर्ड कर्मचारी के इस जश्न में दिखाई गई पुलिसगिरी का वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। यह वीडियों आने के बाद थाना प्रभारी के प्रति आक्रोश लगातार बढ़ रहा था। पुलिस अधिकारी भी इस मामले को गंभीरता से ले रहे है और टीआई के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। रीवा रेंज के प्रभारी आईजी साकेत प्रसाद पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि टीआई पुष्पेन्द्र मिश्रा का वीडियों सामने आया है। टीआई की वेतनवृद्धि रोकी गई है और उन्हे संस्पेड करके लाइन हाजिर कर दिया गया। पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।
डीजे कांड में चुरहट टीआई संस्पेड, रोकी गई वेतनवृद्धि, रिटार्यड कर्मचारी के जश्न में…
