Site icon SHABD SANCHI

चंकी पांडे के भतीजे आहान पांडे का YRF Film से डेब्यू

YRF New Hindi Film News: वर्ष 2025 से बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री होने वाली है। अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे आहान पांडे यशराज फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। इस बात की जानकारी यशराज फिल्म ने अपने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी कर के दी थी। फिल्म एक लव स्टोरी है जिसे मोहित सूरी डायरेक्ट करने वाले हैं।

यशराज फिल्म ने की घोषणा

इस बात की जानकारी यशराज फिल्म ने ही, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी है। आहान को यशराज फिल्म ‘सैयारा’ नाम की फिल्म से लांच कर रहा है, जो एक लव स्टोरी होगी। इसमें आहान के अपोजिट अनीता पड्डा दिखेंगी, जो काजोल और आमिर खान के साथ सलाम वेंकी में नजर आईं थीं।

मोहित सूरी करेंगे फिल्म का निर्देशन

निर्देशक मोहित सूरी इस फिल्म को डाइरेक्ट करेंगे। मोहित सूरी ने आशिकी-2, मर्डर-2, एक विलेन, मलंग, और अवारापन जैसी कई रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म्स का निदेशन किया है। बता दें मोहित सूरी की यशराज के साथ यह पहली फिल्म है।

चंकी पांडे के भतीजे हैं आहान

आहान बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे हैं। यशराज की इस घोषणा के बाद उनकी कजिन अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी भी जाहिर की है। वह काफी समय से बॉलीवुड डेब्यू का प्रयास कर रहे थे और यशराज के साथ बतौर असिस्टेंट डाइरेक्टर काम कर रहे थे।

एक्टिंग के लिए ट्रोल होते रहे हैं स्टार किड्स

स्टार किड्स अपनी एक्टिंग के लिए ट्रोल होते रहे हैं। पिछले दिनों ही श्रीदेवी की बेटी खुशी और सैफअली खान के बेटे इब्राहीम ने ‘नादानियाँ’ से डेब्यू किया था, उनकी एक्टिंग के लिए उनको बहुत ट्रोल भी किया गया था। इसके अलावा भी बहुत सारे नाम हैं जो स्टार किड्स होने की वजह से बॉलीवुड में आसानी से एंट्री पा जाते हैं, लेकिन उनके अभिनय का खासा मजाक उड़ाया जाता है।

करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन

करण जौहर और उनके धर्मा प्रोडक्शन द्वारा स्टार किड्स को लांच किया जाता रहा है। उनमें एकाध अपवाद छोड़ दे तें तो स्टार किड्स का कैरियर कुछ खास रहा नहीं है। कइयों का कैरियर डांवाडोल रहा है।

Exit mobile version