Site icon SHABD SANCHI

Chum Darang ने Karan Veer Mehra के साथ अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘केवल घर के अंदर दोस्त…’

Chum Darang broke the silence on her relationship with Karan Veer Mehra

Chum Darang broke the silence on her relationship with Karan Veer Mehra

Chum Darang broke the silence on her relationship with Karan Veer Mehra: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है। सीजन 18 में करण वीर मेहरा ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। घर के अंदर करण का खेल सभी को पसंद आया है। शो के दौरान करण और चुम दरंग (Chum Darang) का रिश्ता भी खूब चर्चा में रहा। कुछ लोगों ने यह भी कयास लगाए कि दोनों के बीच रोमांटिक कनेक्शन है। हालांकि, चुम और करण (Karan Veer Mehra) ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की और दोनों ने इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है। वहीं, बिग बॉस का 18वां सीजन खत्म होने के बाद चुम (Chum Darang) ने अब अपने और करण के रिश्ते के बारे में बात की है।

चुम दरंग दोस्ती बनाए रखेंगे

गौरतलब है कि, बिग बॉस 18 के अपने सफर के दौरान करण (Karan Veer Mehra) का चुम दरंग के साथ रिश्ता खूब चर्चा में रहा था, दोनों की बॉन्डिंग उनके फैंस को खूब पसंद आई थी। वहीं, घर से बाहर निकलने के बाद चुम दरंग (Chum Darang) ने अपने और करण के रिश्ते के बारे में बात की। चुम दरंग से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उनका करण वीर मेहरा के साथ रोमांटिक रिश्ता है? इस पर चुम ने कहा, ‘उनकी और करण की दोस्ती जारी रहेगी। वे दोनों न केवल घर के अंदर दोस्त बने हैं बल्कि दोनों घर के बाहर भी दोस्त बने रहेंगे।’

चुम चाहती थीं कि करण जीते

चुम (Chum Darang) से आगे पूछा गया कि क्या वह करण के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं? तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘उन्हें नहीं पता।’ आपको बता दें, करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और चुम दरंग टॉप 5 में थे, जिसके बाद चुम घर से बेघर हो गईं और आखिर में करण वीर मेहरा ने टॉप 3 में रहकर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत ली। शो के दौरान चुम (Chum Darang) ने करण को लेकर कहा था कि, ‘वह चाहती हैं कि करण जीते और वह ट्रॉफी घर लेकर आएं।’ वहीं, जैसे ही शो के होस्ट सलमान खान ने शो विनर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) का नाम लिया, सभी खुशी से नाचने लगे। खासकर चुम दरंग और शिल्पा शिरोडकर काफी खुश नजर आईं, ट्रॉफी हाथ में लेने के बाद करण दोनों के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। अर्नव गोयल नाम के एक एक्स हैंडल ने करण का वीडियो शेयर किया है।

https://twitter.com/ArnavGoyal82753/status/1881207559207690546

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का फिनाले रविवार 19 जनवरी को हुआ। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने बिग बॉस 18 जीता, जबकि विवियन डीसेना रनर-अप रहे।

Exit mobile version