Site icon SHABD SANCHI

Christmas: 25 Dec को खुलेगा शेयर बाजार? अगले हफ़्ते 3 दिन छुट्टियां

Santa Claus figure at a stock exchange floor symbolizing Christmas impact on market trading schedules

Indian Stock Market: यदि आप आज यानी 22 दिसंबर से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में निवेश करने का विचार कर रहे हैं या फिर ट्रेड करने की प्लानिंग में है तो आपको इस हफ्ते पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. दरअसल आगामी 25 दिसंबर दिन गुरुवार को क्रिसमस की वजह से भारत का शेयर बाजार बंद रहेगा. क्रिसमस वाले दिन दोनों एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क्लोज रहेगा.

ये सभी सेगमेंट बंद रहेंगे

गौरतलब है कि, आगामी 25 दिसंबर यानी क्रिसमस वाले दिन BSE और NSE के इक्विटी सेगमेंट या कैश मार्केट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट या फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट बंद रहेंगे. इतना ही नहीं इसके अलावा 27 दिसंबर और 28 दिसंबर को भी शनिवार, रविवार की वजह से मार्केट में किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं होगा. शेयर बाजार दोबारा से 29 दिसंबर से खुलेगा. यानी 22 दिसंबर, 23 दिसंबर, 24 दिसंबर और 26 दिसंबर को ही केवल शेयर बाजार खुला रहेगा. अब आप इसके अनुसार अपनी ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग बना सकते हैं.

क्रिसमस क्यों सेलिब्रेट किया जाता है?

आपने देखा सुना होगा कि हर साल के दिसंबर महीने की 25 तारीख को क्रिसमस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. दरअसल क्रिसमस दुनिया के सबसे प्रमुख फेस्टिवल में से एक है दरअसल ऐसा माना जाता है कि क्रिसमस वाले दिन ही ईसा मसीह यानी Jesus Christ का जन्म हुआ था इसी वजह से ईसाई धर्म का पालन करने वाले लोग इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. ईसाई धर्म में ईसा मसीह को ईश्वर का बेटा और मानवता का उद्धारकर्ता करने वाले के तौर पर माना जाता है.

अगली छुट्टी अब अगले साल

एक इंटरेस्टिंग बात यह है कि दिसंबर के बाद अगली छुट्टी साल 2026 के जनवरी महीने से शुरू होगी. जनवरी महीने में शनिवार, रविवार को छोड़कर के आगामी 26 जनवरी दिन सोमवार स्वतंत्रता दिवस होने की वजह से मार्केट बंद रहेगा इसके अलावा मार्च में 3 मार्च को होली की वजह से, 26 मार्च को श्री रामनवमी की वजह से, 31 मार्च को महावीर जयंती की वजह से मार्केट बंद रहेगा. वहीं अप्रैल महीने में 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से, 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती की वजह से मार्केट बंद रहेगा.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version