Gold Silver Price All Time High in Christmas: आज क्रिसमस फेस्टिवल है. लेकिन आज के इस मौके पर भी सोने चांदी की कीमतों ने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है. गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों से गोल्ड और सिल्वर तेज स्पीड से आगे बढ़ रहे हैं. मेटल की कीमतों में आ रही है इस तेजी से निवेशक तो काफी खुश है, लेकिन आम जनता जो त्योहार और शादियों के सीजन में सोना चांदी खरीदना चाहती थी उनकी योजनाओं और बजट पर पानी फिरता जा रहा है.
देश में 24k गोल्ड के दाम
भारत में आज 24 कैरेट गोल्ड रेट 1,38,940 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जो कल 1,38,560 रुपये प्रति दस ग्राम पर था. वहीं एक किलो चांदी 2,33,100 रुपये पर पहुंच गई.
22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमतें
देश में आज 22 कैरेट सोने का भाव 1,27,360 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए, जो कल 1,27,010 रुपये प्रति दस ग्राम पर थे. इसके अलावा बात करें 18 सोने की कीमत कि तो यह 1,04,210 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए, जो कल 1,03,920 रुपये प्रति दस ग्राम थे. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड रेट हाई हो चुके हैं.
सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी की वजहें
बीते कुछ दिनों से सोने चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है. जिसके पीछे के कारण है वैश्विक अनिश्चितताओं की स्थिति का बढ़ना. फेड रेट कट के बाद फिर नए साल में रेट कट की उम्मीदें बढ़ गई है. इसके अलावा वेनेजुएला और अमेरिका के बीच भी तनाव का माहौल है. ऐसी स्थितियों में लोग सेफ ऐसेट्स में निवेश करना पसंद करते हैं. इसलिए सोने चांदी में लोग जमकर निवेश कर रहे हैं, जिसके कारण दाम भी बढ़ते जा रहे हैं.
Delhi, Mumbai, Chennai और Calcutta में चांदी के भाव
गौर करने वाली बात यह है की इन सब के बीच चाँदी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. जी हां आज सिल्वर रेट ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में एक किलो चांदी की कीमत 2,33,100 रुपये हो गई. वहीं चेन्नई में कीमत 2,44,100 रुपये हो गई. चांदी की कीमतें बढ़ने के पीछे चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड में वृद्धि और सप्लाई में कमी है.
Delhi, Mumbai, Chennai और Calcutta में सोने की कीमतें
आज दिल्ली में 24K गोल्ड रेट 1,39,090 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 22 कैरेट सोने की कीमत 1,27,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गई.
मुंबई में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,38,940 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके अलावा 22 कैरेट सोने की कीमत 1,27,360 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने का भाव 1,04,210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड रेट 1,38,940 रुपये प्रति दस ग्राम, 22 कैरेट सोने का भाव 1,27,360 रुपये प्रति दस ग्राम और 18 कैरेट सोने का भाव 1,04,210 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
चेन्नई में आज 24 कैरेट गोल्ड रेट 1,39,650 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट की कीमत 1,28,010 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट की कीमत 1,06,760 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

